रायपुर: नए साल के आगमन से पहले सर्दी का सितम पूरे छत्तीसगढ़ में जारी है. इंसान तो इंसान मवेशी और पालतू पशु भी बढ़ती सर्दी की चपेट में आ रहे हैं. पालतू पशु रखने वाले लोगों का कहना है कि इस बार सर्दी का मौसम उनके पालतू जानवरों के लिए भी खतरनाक साबित हो रहा है. डॉक्टर जहां इंसानों को सर्दी में अपना ख्याल रखने की सलाह दे रहे हैं वहीं पालतू पशुओं को भी सर्दी के बचाने के टिप्स दे रहे हैं.
सर्दियों में रखें इनका खास ख्याल: पशु चिकित्सक डॉ संजय जैन कहते हैं कि इंसान तो अपनी सेहत का ख्याल रख सकता है पर पेट्स का ख्याल रखना भी हमारी जिम्मेदारी है. डॉ संजय जैन करते हैं कि सर्दी के मौसम में ओस गिरता है लिहाजा पालतू पशुओं का ख्याल हमें और ज्यादा रखना चाहिए. डॉ के मुताबिक जब ओस गिर रहा हो या फिर बाहर जमा हो तो पेट्स को बाहर ले जाने से बचें. पालतू पशुओं को गर्म और हेल्दी खाना दें.
खाने में प्रोटीन का डोज ज्यादा रखें: डॉ संजय जैन कहते हैं कि घरों में रखे जाने वाले पालूत कुत्ते और बिल्लियों को खाने के बाद खुले में नहीं छोड़ना चाहिए. गार्डन या मैदान में घूमने के चलते इनको सर्दी लग सकती है. पालतू जानवर डायरिया और कफ के शिकार हो सकते हैं. डॉ संजय बताते हैं कि सर्दी से बचाव के लिए हमें अपने पालतू पशुओं को ऊनी कपड़े पहनाने चाहिए. सर्दी के मौसम में इनको एंटी फंगल डोज भी देने चाहिए. खुराक का भी खास ख्याल रखना चाहिए. खाने में एक चुटकी सोडा भी देना चाहिए. खाने में प्रोटीन की मात्रा देनी चाहिए.
कफ और कोल्ड से बचाएं: डॉ संजय जैन कहते हैं कि अपने डॉग्स और बिल्लियों को डॉयरेक्ट सर्द हवाओं में ले जाने से बचें. अगर सर्दी लग जाती है तो ऐसे में उनको डॉक्टर से दिखाएं और विंटर सीजन से जुड़ी दवाएं डॉक्टरी सलाह पर दें. पेट्स को खाने में गर्म खाना दें. बासी खाना देने से बचें. चिकन सूप या पपाया सूप ऐसे मौसम में देना बेहतर साबित होता है. डॉ संजय कहते हैं कि ऐसे मौसम में पालतू पशुओं को सप्ताह में एक बार नहलाएं.