बीजापुर: वाहन दुर्घटना के मामलों में कमी लाने और यातायात नियमों को लेकर जागरूक करने यातायात पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. कई जगहों पर वाहन की चेकिंग की जा रही है.
चेकिंग के दौरान पुलिस ने शांतिनगर के रहने वाले एक ड्राइवर को नशे की हालत में चार पहिया वाहन चलाते पकड़ा. पुलिस ने जांच के लिए उसे रोका. जब ब्रेथ एनालाइजर मशीन से ड्राइवर की जांच की गई, तो वह वैध मात्रा से अधिक शराब पीया था. वहीं वाहन के रजिस्ट्रेशन के भी कोई कागजात नहीं मिले.
ड्रंक एंड ड्राइव केस के मामले में ड्राइवर को न्यायालय में पेश किया गया, जहां नए मोटरव्हीकल एक्ट के तहत नशे की हालत में ड्राइव करने के लिए दस हजार रुपए और वाहन का रजिस्ट्रेशन न होने के कारण दस हजार रुपए कुल 20 हजार का चालान काटा गया.