बीजापुर: कलेक्टर कार्यालय में मलेरिया जांच दल ने अधिकारियों-कर्मचारियों की मलेरिया जांच की. इस दौरान कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने मलेरिया टेस्ट कराया और आम जनता से भी मलेरिया के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि, मच्छरदानी का उपयोग करें, अपने घर के आस-पास पानी को ठहरने से रोकें.
बरसात का समय है, इसलिए घर के आस-पास गंदे पानी में मच्छर का लार्वा पनपता है. इस दिशा में पूरी कोशिश करें कि, पानी इकट्ठा न हो, पीने के पानी को हमेशा ढंककर रखें. उन्होंने मलेरिया दवाई छिड़काव दल आने पर घर में मलेरिया दवाई का छिड़काव अनिवार्य रुप से कराने को कहा है. उन्होंने आम जनता से आग्रह किया कि वे साफ पानी का उपयोग करने के साथ ताजा और गरम भोजन का सेवन करें. मलेरिया के रोकथाम के लिए स्वयं को जागरूक होना और अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करना जरुरी है.
घर-घर जाकर मलेरिया की कराएं जांच
स्वास्थ्य विभाग के टीम ने घर-घर जाकर मलेरिया जांच की जा रही है. कलेक्टर ने लोगों से मलेरिया की जांच कराने और मलेरिया जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मलेरिया इलाज की दवाई की पूरी खुराक लेने की अपील की.
बारिश के दिनों में बढ़ता है संक्रमण का खतरा
बता दें कि, बारिश के दिनों में व्यक्ति कई तरह के संक्रमण की चपेट में आ सकता है. पानी के जमा होने से डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, चिकनगुनिया, डायरिया, फूड पॉइजनिंग.
पढ़ें- मानसून में बढ़ा मौसमी बीमारियों का खतरा, प्रशासन अलर्ट
बारिश में होने वाले इन रोगों से बचने के उपाय-
- डायरिया जैसे रोग से बचने के लिए साफ पानी का उपयोग करें. कोशिश करें कि सिर्फ उबला हुआ पानी ही पिएं.
- घर में हर व्यक्ति अलग हैंड टॉवेल का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से बीमारी से फैलाने वाले बैक्टीरिया आपको नुकसान नहीं पहुंचा सकेंगे.
- खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को रुमाल से ढक लें. ऐसा करने से आपके आसपास बैठे लोग संक्रमित होने से बचे रहेंगे.
- घर का बना खाना खाएं,बाहर का खाना खाने से बचें.
- हैंड सैनिटाइजर का का नियमित रूप से इस्तेमाल करें.