बीजापुर: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने निरीक्षण किया. उन्होंने छात्र-छात्राओं से मिलकर पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली. लाॅकडाउन के दौरान घर में रहकर ऑनलाइन क्लास के अनुभव को छात्र-छात्राओं ने बताया.
कलेक्टर अग्रवाल ने परीक्षा की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत करने बच्चों को प्रेरित किया. साथ ही प्राचार्य को शासन के दिशा-निर्देशानुसार स्कूल संचालन करने के निर्देश दिए.उन्होने बच्चों की उपस्थिति, शिक्षक और बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली.
विधायक विक्रम शाह ने दी भद्रकाली गांव को पर्यटक केंद्र बनाने की स्वीकृति
कलेक्टर ने कराई बिजली और पानी की व्यवस्था
निरीक्षण के दौरान बीजापुर एसडीएम देवेश कुमार ध्रुव मौजूद थे. कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं से कई सवाल-जवाब किए. स्टूडेंट्स ने बखूबी जवाब दिया. छात्र-छात्राओं ने स्कूल में समस्याओं की भी जानकारी दी. कलेक्टर ने संज्ञान में लेते हुए बिजली और पानी की व्यवस्था कराई.