ETV Bharat / state

नीति आयोग की आकांक्षी जिला रैंकिंग में नंबर 1 बना बीजापुर, सीएम बघेल ने दी बधाई - niti aayog delta list

बीजापुर 2 लाख 60 हजार की आबादी वाला छोटा और पिछड़ा जिला नीति आयोग की अकांक्षी जिलों की रैंकिंग में प्रथम स्थान पर आया है, जिसपर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले के अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी है.

chhattisgarh-bijapur-ranked-first-in-niti-aayog-aspirational-district-rankings
आकांक्षी जिला रैंकिंग में नंबर 1 बना बीजापुर
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 11:42 PM IST

बीजापुर: विकास की राह पर प्रगति की नीति आयोग की कसौटी पर पिछड़ा जिलों में छत्तीसगढ़ का बीजापुर को पहला स्थान दिया गया है. यह रैंकिंग आयोग ने फरवरी-जून, 2020 अवधि में हुए कामों के लिए जारी की गई है. 2 लाख 60 हजार की आबादी वाला छोटा और पिछड़ा जिला नीति आयोग की अकांक्षी जिलों की रैंकिंग में प्रथम स्थान पर आया है. इसे लेकर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के ने जिला के अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी है.

विकास की राह पर बीजापुर

दरअसल, देश के संसाधनपूर्ण 112 जिलों में से बीजापुर को चुना गया है. तेलांगाना-महाराष्ट्र की सीमा से लगा आदिवासी क्षेत्र बीजापुर वनोपज और कृषि आधारित जिला है. यहां नक्सली वारदातों के कारण जिला पिछड़ता जा रहा था. बीते कुछ वर्षों में यहां नक्सल वारदातों में कमी देखी गई है. बीजापुर जिले में इसके अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अब विकास का पहिया भी दौड़ने लगा है. सड़कों का जाल अब यहां नामुमकिन लगने वाले गांवों तक पहुंचने लगी हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य और अधोसंरचना के क्षेत्र में कार्य हो रहे हैं.

बीजापुर जिला ने विकास के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया

गौरतलब है कि स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कौशल विकास, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और बुनियादी अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हुए बीजापुर ने अपने डेल्टा अंकों में देशभर में सर्वाधिक 2.3 अंकों की वृद्धि की है. फरवरी में हुई डेल्टा रैंकिंग में बीजापुर को 48.1 अंक मिले थे, जबकि जून की रैंकिंग में इसे 50.4 अंक मिले हैं. बीजापुर ने डेल्टा रैंकिंग में देशभर के जिलों में बाजी मारी है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारी-कर्मचारियों को दी बधाई

बता दें कि देशभर के 112 जिलों को आकांक्षी जिलों के रूप में शामिल किया गया था, जिसमें बीजापुर जिले ने पहला स्थान हासिल किया है. निरंतर यहां प्रशासन मूलभूत योजनाओं को लेकर गांव और ग्रामीणों के बीच पहुंचता रहा है, जिसका परिणाम है की देश के 112 संसाधनों से परिपूर्ण जिलों में से बीजापुर सीमित संसाधनों के बावजूद प्रथम स्थान पर आया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर के प्रथम स्थान आने पर जिले के अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी है.

बीजापुर: विकास की राह पर प्रगति की नीति आयोग की कसौटी पर पिछड़ा जिलों में छत्तीसगढ़ का बीजापुर को पहला स्थान दिया गया है. यह रैंकिंग आयोग ने फरवरी-जून, 2020 अवधि में हुए कामों के लिए जारी की गई है. 2 लाख 60 हजार की आबादी वाला छोटा और पिछड़ा जिला नीति आयोग की अकांक्षी जिलों की रैंकिंग में प्रथम स्थान पर आया है. इसे लेकर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के ने जिला के अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी है.

विकास की राह पर बीजापुर

दरअसल, देश के संसाधनपूर्ण 112 जिलों में से बीजापुर को चुना गया है. तेलांगाना-महाराष्ट्र की सीमा से लगा आदिवासी क्षेत्र बीजापुर वनोपज और कृषि आधारित जिला है. यहां नक्सली वारदातों के कारण जिला पिछड़ता जा रहा था. बीते कुछ वर्षों में यहां नक्सल वारदातों में कमी देखी गई है. बीजापुर जिले में इसके अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अब विकास का पहिया भी दौड़ने लगा है. सड़कों का जाल अब यहां नामुमकिन लगने वाले गांवों तक पहुंचने लगी हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य और अधोसंरचना के क्षेत्र में कार्य हो रहे हैं.

बीजापुर जिला ने विकास के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया

गौरतलब है कि स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कौशल विकास, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और बुनियादी अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हुए बीजापुर ने अपने डेल्टा अंकों में देशभर में सर्वाधिक 2.3 अंकों की वृद्धि की है. फरवरी में हुई डेल्टा रैंकिंग में बीजापुर को 48.1 अंक मिले थे, जबकि जून की रैंकिंग में इसे 50.4 अंक मिले हैं. बीजापुर ने डेल्टा रैंकिंग में देशभर के जिलों में बाजी मारी है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारी-कर्मचारियों को दी बधाई

बता दें कि देशभर के 112 जिलों को आकांक्षी जिलों के रूप में शामिल किया गया था, जिसमें बीजापुर जिले ने पहला स्थान हासिल किया है. निरंतर यहां प्रशासन मूलभूत योजनाओं को लेकर गांव और ग्रामीणों के बीच पहुंचता रहा है, जिसका परिणाम है की देश के 112 संसाधनों से परिपूर्ण जिलों में से बीजापुर सीमित संसाधनों के बावजूद प्रथम स्थान पर आया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर के प्रथम स्थान आने पर जिले के अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.