ETV Bharat / state

जानिए कहां सीएम भूपेश ने पिया देसी फ्रिज का कूल वॉटर

चुनावी सभा में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर के स्पेशल देसी फ्रिज का पानी पिया.

तुम्बे का पानी पिते बघेल
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 10:17 AM IST

बीजापुर: चुनावी सभा में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर के स्पेशल देसी फ्रिज का पानी पिया. यहां के लोगों ने बड़े ही प्यार से उन्हें ये पानी पिलाया. दरअसरल लौकी से बने तुम्बे को बस्तर में देसी फ्रिज के नाम से जाना जाता है. तुम्बे का पानी काफी ठंडा और मीठा रहता है.

बीजापुर में सीएम का स्वागत
सीएम शनिवार चुनावी दौरे पर बीजापुर पहुंचे थे. इस दौरान जहां उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ वंही उन्हें आदिवासी संस्कृति और परंपरा की भी छलक दिखी. हुआ यूं कि जैसे ही सीएम बघेल मंच पर पहुंचे थे उन्हें प्यास लगी. उन्होंने पानी मंगवाया और बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी पानी लेने चले गए.

सीएम बघेल ने तुम्बे का पिया पानी
जब वे वापस लौटे तो एक आदिवासी ग्रामीण, मंडावी के साथ हाथों में तुम्बा लेकर मंच पर पहुंचा और तुम्बे से पानी लेकर सीएम को पिलाया गया. दरअसल मिरतुर के पिनकोंडा गांव से एक ग्रामीण लछु आदिवासी परंपरा के अनुसार सीएम के लौकी से बने तुम्बा में पानी लेकर आया था.


तुम्बा को बस्तर में देशी फ्रिज भी कहा जाता है और बस्तर के आदिवासी इसी तुम्बे में गर्मियों के मौसम में लंबे समय तक पानी को रखकर पीने में उपयोग करते है.

वीडियो

बीजापुर: चुनावी सभा में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर के स्पेशल देसी फ्रिज का पानी पिया. यहां के लोगों ने बड़े ही प्यार से उन्हें ये पानी पिलाया. दरअसरल लौकी से बने तुम्बे को बस्तर में देसी फ्रिज के नाम से जाना जाता है. तुम्बे का पानी काफी ठंडा और मीठा रहता है.

बीजापुर में सीएम का स्वागत
सीएम शनिवार चुनावी दौरे पर बीजापुर पहुंचे थे. इस दौरान जहां उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ वंही उन्हें आदिवासी संस्कृति और परंपरा की भी छलक दिखी. हुआ यूं कि जैसे ही सीएम बघेल मंच पर पहुंचे थे उन्हें प्यास लगी. उन्होंने पानी मंगवाया और बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी पानी लेने चले गए.

सीएम बघेल ने तुम्बे का पिया पानी
जब वे वापस लौटे तो एक आदिवासी ग्रामीण, मंडावी के साथ हाथों में तुम्बा लेकर मंच पर पहुंचा और तुम्बे से पानी लेकर सीएम को पिलाया गया. दरअसल मिरतुर के पिनकोंडा गांव से एक ग्रामीण लछु आदिवासी परंपरा के अनुसार सीएम के लौकी से बने तुम्बा में पानी लेकर आया था.


तुम्बा को बस्तर में देशी फ्रिज भी कहा जाता है और बस्तर के आदिवासी इसी तुम्बे में गर्मियों के मौसम में लंबे समय तक पानी को रखकर पीने में उपयोग करते है.

Intro:बीजापुर:- आज छत्तीसगढ़ के सीएम चुनावी दौरे पर बीजापुर आये हुए थे इस दौरान जहा उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ वंही उन्हें आदिवासी संस्कृति और परंपरा का भी सामना करना पड़ा,हुआ यूं कि जैसे ही सीएम बघेल मंच पर पहुंचे थे उन्हें प्यास लगी तो उन्होंने पानी मंगवाया,और बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी पानी लेने चले गए और जब वे वापस लौटे तो उनके हांथो में मिनरल वाटर की बोतल नही बल्कि एक आदिवासी ग्रामीण विक्रम के साथ हांथो में तुम्बा लेकर मंच पर पहुंचा और तुम्बे से पानी लेकर सीएम को पिलाया गया,दरअसल मिरतुर के पिनकोंडा गांव से एक ग्रामीण लछु आदिवासी परंपरा के अनुसार सीएम के लौकी से बने तुम्बा में पानी लेकर आया था,तुम्बा को बस्तर में देशी फ्रिज भी कहा जाता है और बस्तर के आदिवासी इसी तुम्बे में गर्मियों के मौसम में लंबे समय तक पानी को रखकर पीने में उपयोग करते है।


Body:बीजापुर


Conclusion:सीएम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.