ETV Bharat / state

विधायक विक्रम शाह मंडावी की विधायक निधि से 4 लाख की स्वीकृति - विधायक विक्रम शाह मंडावी को कोरोना

विधायक विक्रम शाह मंडावी की विधायक निधि से 4 कार्यों के लिए कलेक्टर ने 4 लाख रुपए की स्वीकृति दी है.

Vikram Shah Mandavi
विक्रम शाह मंडावी
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 3:11 PM IST

बीजापुर: विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी की अनुशंसा पर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने 4 कार्य के लिए 4 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है. इसके तहत भैरमगढ़ में रंगमंच के निर्माण के लिए 3 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई है.

पढ़ें- वर्चस्व की जंग: आपसी लड़ाई में नक्सलियों ने 6 साथियों को उतारा मौत के घाट

भैरमगढ़ नगर के वार्ड क्रमांक 10 में रंगमंच निर्माण के लिए 3 लाख रुपए और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल मुख्यालय परिसर धनोरा में टी-कैंटीन कक्ष के लिए 25 हजार रुपए, एटीएम कक्ष निर्माण के लिए 35 हजार रुपए और सामूहिक मनोरंजन गृह में प्रोजेक्टर के लिए 40 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई है. इन सभी कामों को योजना के प्रावधानों का पालन करते हुए समयावधि में पूरा किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके पहले उसूर ब्लॉक में भी कई निर्माण के लिए विधायक मद से राशि दी गई है.

ग्रामीणों को सावधानी बरतने की सलाह

इलाके की पूरी जानकारी भी विधायक समय-समय पर ले रहे हैं. कोविड-19 की वजह से विधायक ने ग्रामीणों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. इलाके का भ्रमण भी कर रहे हैं, विधायक नक्सल प्राभावित क्षेत्र में भी ग्रामीणों से रू-ब-रू होकर समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं.

विधायक कोरोना पॉजिटिव

28 सितंबर को विधायक विक्रम मंडावी ने सोशल मीडिया के जरिए कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी. उन्होंने उनके संपर्क में आने वाले लोगों से भी कोरोना टेस्ट कराने की अपील की थी. छत्तीसगढ़ में अब तक कई विधायक कोरोना संक्रमण के चपेट में आ चुके हैं. अब तक जिले में 2 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो चुकी है. अब तक जिले में कोरोना संक्रमण से 6 लोगों की मौत हो चुकी है.

बीजापुर: विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी की अनुशंसा पर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने 4 कार्य के लिए 4 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है. इसके तहत भैरमगढ़ में रंगमंच के निर्माण के लिए 3 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई है.

पढ़ें- वर्चस्व की जंग: आपसी लड़ाई में नक्सलियों ने 6 साथियों को उतारा मौत के घाट

भैरमगढ़ नगर के वार्ड क्रमांक 10 में रंगमंच निर्माण के लिए 3 लाख रुपए और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल मुख्यालय परिसर धनोरा में टी-कैंटीन कक्ष के लिए 25 हजार रुपए, एटीएम कक्ष निर्माण के लिए 35 हजार रुपए और सामूहिक मनोरंजन गृह में प्रोजेक्टर के लिए 40 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई है. इन सभी कामों को योजना के प्रावधानों का पालन करते हुए समयावधि में पूरा किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके पहले उसूर ब्लॉक में भी कई निर्माण के लिए विधायक मद से राशि दी गई है.

ग्रामीणों को सावधानी बरतने की सलाह

इलाके की पूरी जानकारी भी विधायक समय-समय पर ले रहे हैं. कोविड-19 की वजह से विधायक ने ग्रामीणों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. इलाके का भ्रमण भी कर रहे हैं, विधायक नक्सल प्राभावित क्षेत्र में भी ग्रामीणों से रू-ब-रू होकर समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं.

विधायक कोरोना पॉजिटिव

28 सितंबर को विधायक विक्रम मंडावी ने सोशल मीडिया के जरिए कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी. उन्होंने उनके संपर्क में आने वाले लोगों से भी कोरोना टेस्ट कराने की अपील की थी. छत्तीसगढ़ में अब तक कई विधायक कोरोना संक्रमण के चपेट में आ चुके हैं. अब तक जिले में 2 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो चुकी है. अब तक जिले में कोरोना संक्रमण से 6 लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.