बीजापुरः नगर पालिका और उद्यानिकी विभाग की लापरवाही से 4 मवेशियों की मौत हो गई है. पशुओं की मौत के बाद स्थानीय निवासियों में गुस्सा है. लोगों ने आरोप लगाया है कि चारा नहीं दिए जाने की वजह से भूख से उनकी जान चली गई है.
लोगों का कहना है कि मवेशियों के शव को दफनाने के बजाय रिहायसी इलाको के नजदीकी जंगलों मे फेंक दिया जाता है. लोगों की आपत्ति के बाद नगरपालिका के कांजी हाउस में मृत पाए गए मवेशियों को पालिका वाले गंगालूर रोड में मुरुम खदान के पास दफनाए जाने की बात कही जा रही है.
वहीं नगर पालिका सीएमओ का कहना है कि एक मवेशी की जान बीमारी की वजह से गई है.