बीजापुरः जिले में चल रहे नक्सली विरोधी अभियान (Anti Naxalite Operation) के तहत थाना बासागुड़ा, थाना तर्रेम एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम कोरसागुड़ा आउटपल्ली की ओर निकली थी. इस अभियान में संयुक्त टीम (combined team) के द्वारा कोरसागुड़ा से 02 नक्सलियों को पकड़ा गया. जिस में से एक का नाम डोडी रामा (24) निवासी कोरसागुड़ा है. वहीं, पकड़े गए दूसरे नक्सली का नाम कुंजाम लच्छु (26) निवासी कोरसागुड़ा बताया गया है.
थाना तर्रेम जिला बीजापुर में पकड़ाए गए नक्सली 21 मार्च 2021 को थाना तर्रेम क्षेत्रान्तर्गत तर्रेम एवं सिलगेर के मध्य पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल थे. पकड़े गये नक्सली के विरूद्ध थाना तर्रेम में वैधानिक कार्रवाई (legal action) के बाद न्यायालय दंतेवाड़ा में पेश किया गया.
गौरेला पेंड्रा मरवाही में दैहिक शोषण मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस लगातार सफलता की ओर
पुलिस को लगातार सफलताएं हासिल होते जा रहा है वही नक्सली के लीडर (Naxalite leader) की मौत के बाद संगठन में मजबूती नहीं बन पा रही है. वहीं, संगठन अब धीरे-धीरे 1 फुट होते नजर आ रहा है. नकली के बड़े लीडर की कुछ दिन पहले ही बीमारी से मौत हुई थी. हालांकि उसका अंतिम संस्कार (Funeral) नक्सलियों ने बीजापुर जिले के ही अश्रुनी क्षेत्र में किया था. नेता के निधन के बाद नक्सली अपने रणनीति में सफल नहीं हो पा रहे हैं.