ETV Bharat / state

बेमेतरा: सूख गए जलाशय, खराब पड़े हैं हैंडपंप, जल बिन कैसे चलेगा जीवन

गर्मी के साथ-साथ इस साल पानी की समस्या लोगों को परेशान कर सकती है. जिले में 51 जलाशय हैं लेकिन किसी भी जलाशय में पानी नहीं बचा है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 11:50 AM IST

Updated : Mar 29, 2019, 1:01 PM IST

बेमेतरा: गर्मियों के साथ-साथ इस साल पानी की समस्या लोगों को परेशान कर सकती है. जिले में 51 जलाशय हैं लेकिन किसी भी जलाशय में पानी भी नहीं बचा है. समय रहते इस समस्या से निपटने के लिए कोई उपाय नहीं किए गए जिस वजह से आम जनता के साथ ही अन्नदाताओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं.

वीडियो


समय रहते संबंधित अधिकारियों द्वारा जलाशयों को भरने के लिए कोई भी उपाय नहीं किए गए हैं. जिले में जलभराव नहीं होने से जलाशय अनुपयोगी साबित हो रहे हैं और बंजर में तब्दील हो गए हैं. ऐसे में रबी फसलों की स्थिति बेहद कमजोर नजर आ रही है.


सिंचाई के लिए साधन नहीं
जिले में सिंचाई सुविधा का अभाव किसानों के लिए बड़ी समस्या है. समय पर सिंचाई के लिए पानी मिल सके इसके लिए कई गांवों के बीच करोड़ों की लागत से बड़े तालाब और जलाशय बनाए गए. लेकिन विभागीय अधिकारियों के उदासीन रवैये के कारण इन जलाशयों से एक एकड़ की फसल की भी सिंचाई नहीं हो पा रही है.


हैंडपम्प का भी हाल बेहाल
इतना ही नहीं जिले में जलाशयों के साथ ही सरकारी हैंडपम्प का भी हाल बेहाल है. गांवों की बात तो दूर नगर के कई वार्डों में भी जलसंकट है. वार्ड 21 मस्जिद पारा, ब्राह्मण पारा और कोबिया में पेयजल के लिए टैंकर पहुंच रहे हैं.


400 से ज्यादा हैंडपम्प खराब
कम बारिश के कारण नवागढ़ ब्लॉक की स्थिती सबसे खराब है. यहां पीएचई विभाग द्वारा 922 हैंडपम्प लगाए गए थे, जिसमें करीब 400 से ज्यादा हैंडपम्प ने जवाब दे दिया है. ब्लॉक के मारो संबलपुर क्षेत्र में पेयजल की समस्या गरमियों के पहले ही शुरू हो गई है.


कलेक्टर ने दिए समस्या से निपटने के आदेश
इस संबंध में कलेक्टर महादेव कावरे ने कहा कि संबंधित विभाग की बैठक की गई है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पेयजल संकट से निपटने के लिए जरूरी निर्देश दिए गए हैं. अब देखना ये है कि प्रशासन इस समस्या से कैसे निपटता है.

बेमेतरा: गर्मियों के साथ-साथ इस साल पानी की समस्या लोगों को परेशान कर सकती है. जिले में 51 जलाशय हैं लेकिन किसी भी जलाशय में पानी भी नहीं बचा है. समय रहते इस समस्या से निपटने के लिए कोई उपाय नहीं किए गए जिस वजह से आम जनता के साथ ही अन्नदाताओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं.

वीडियो


समय रहते संबंधित अधिकारियों द्वारा जलाशयों को भरने के लिए कोई भी उपाय नहीं किए गए हैं. जिले में जलभराव नहीं होने से जलाशय अनुपयोगी साबित हो रहे हैं और बंजर में तब्दील हो गए हैं. ऐसे में रबी फसलों की स्थिति बेहद कमजोर नजर आ रही है.


सिंचाई के लिए साधन नहीं
जिले में सिंचाई सुविधा का अभाव किसानों के लिए बड़ी समस्या है. समय पर सिंचाई के लिए पानी मिल सके इसके लिए कई गांवों के बीच करोड़ों की लागत से बड़े तालाब और जलाशय बनाए गए. लेकिन विभागीय अधिकारियों के उदासीन रवैये के कारण इन जलाशयों से एक एकड़ की फसल की भी सिंचाई नहीं हो पा रही है.


हैंडपम्प का भी हाल बेहाल
इतना ही नहीं जिले में जलाशयों के साथ ही सरकारी हैंडपम्प का भी हाल बेहाल है. गांवों की बात तो दूर नगर के कई वार्डों में भी जलसंकट है. वार्ड 21 मस्जिद पारा, ब्राह्मण पारा और कोबिया में पेयजल के लिए टैंकर पहुंच रहे हैं.


400 से ज्यादा हैंडपम्प खराब
कम बारिश के कारण नवागढ़ ब्लॉक की स्थिती सबसे खराब है. यहां पीएचई विभाग द्वारा 922 हैंडपम्प लगाए गए थे, जिसमें करीब 400 से ज्यादा हैंडपम्प ने जवाब दे दिया है. ब्लॉक के मारो संबलपुर क्षेत्र में पेयजल की समस्या गरमियों के पहले ही शुरू हो गई है.


कलेक्टर ने दिए समस्या से निपटने के आदेश
इस संबंध में कलेक्टर महादेव कावरे ने कहा कि संबंधित विभाग की बैठक की गई है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पेयजल संकट से निपटने के लिए जरूरी निर्देश दिए गए हैं. अब देखना ये है कि प्रशासन इस समस्या से कैसे निपटता है.

Intro:जिले के 51 जलाशयों में नही बचा बून्द भर पानी
किसानों को सिंचाई के लिए होगी परेशानी
समय रहते विभागीय अधिकारियों ने नही की पहल

बेमेतरा 25 मार्च

कहने को तो बेमेतरा जिले में 51 जलाशय है परंतु किसी भी जलाशय में बून्द भर पानी नही है समय रहते संबंधित अधिकारीयो द्वारा जलाशयों को भरने के लिए कोई भी उपाय नही किये गए है जो अब बड़ी समस्या बन गए है। जलभराव नही होने से जलाशय अनुपयोगी साबित हो रहे है बंजर में तब्दील हो गए है ।ऐसे में रबी फसलो की स्थिति बेहद कमजोर नज़र आ रही है।

जिले में बारहमासी सिचाई सुविधा का अभाव किसानों के लिए बड़ी समस्या है समय पर सिचाई के लिए पानी मिल सके इसके लिए अनेक गांवो के बीच लाखो करोड़ो की लागत से बड़े तलाब और जलाशय बनाये गए परंतु विभागीय अधिकारियों के उदासीन रवैये के कारण इन जलाशयों से 1 एकड़ की फसल की भी सिचाई नही हो पा रही है।

जिले में जलाशयों के साथ ही 1011 सरकारी हैण्डपम्प बंद पड़े है वही 25O से ज्यादा पॉवर पम्प हवा उगल रहे है। गांवो की बात तो दूर नगर के कई वार्ड में जलसंकट है वार्ड 21 मस्जिद पारा ब्राह्मण पारा और कोबिया में पेयजल के लिए टैंकर पहुँच रहे हैं।

अल्प वर्षा के कारण नवागढ़ ब्लॉक की स्थिती जिले में सबसे खराब है यहाँ पीएचई विभाग द्वारा 922 हैण्डपम्प लगाए जिसमे करीब 400 से अधिक हैंडपम्पो ने जवाब दे दिया है ब्लॉक के मारो संबलपुर क्षेत्र में पेयजल की समस्या शुरू हो गयी है।
इस संबंध में कलेक्टर महादेव कावरे ने कहा कि संबंधित विभाग की बैठक किया गया है पेयजल संकट से निपटने निर्देश दिए गए है ।

बाइट-जिलेवासी /कलेक्टर



Body:bmt


Conclusion:bmt
Last Updated : Mar 29, 2019, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.