ETV Bharat / state

बेमेतरा: जिले में कोविड-19 अस्पताल शुरू, संक्रमित 7 लोगों को कराया गया भर्ती - bemetara covid hospital treatment started

बेमेतरा में रविवार रात को 7 कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती किया गया है. जिनका इलाज शुरू कर दिया गया है. सभी को कोविड-19 वार्ड में रखा गया है.

treatment started in covid hospital
कोविड अस्पताल में इलाज शुरू
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 4:11 PM IST

बेमेतरा: जिले में कोविड-19 अस्पताल शुरू हो गया है, जहां रविवार को 7 कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती किया गया है. रविवार को दो श्रमिकों के लौटने और चार निजी स्टाफ के बाद देर रात तक एक मितानिन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. जिन्हें कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया है. कोविड-19 वार्ड जिला अस्पताल के पास बने 140 बिस्तरों वाले अस्पताल को बनाया गया है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में रविवार को 7 कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें बेरला ब्लॉक के निजी अस्पताल के 4 नर्सिंग स्टाफ के साथ नवागढ़ ब्लॉक के संबलपुर से एक पॉजिटव और बेमेतरा ब्लॉक के पीपरभट्ठा से एक पॉजिटिव मरीज है. इसके अलावा देर रात एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी पॉजिटव मिली है, जिसे कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है.

पढ़ें- बिलासपुर: पंचायत पर फर्जी प्रस्ताव पास करने का आरोप, सरपंच-सचिव को कारण बताओ नोटिस

नवागढ़ ब्लॉक के संबलपुर में 58 साल के एक शख्स के संक्रमित होने की रिपोर्ट सामने आई है. शख्स 8 जुलाई को दिल्ली से अपनी 52 वर्षीय पत्नी और बेटी के साथ नवागढ़ आया था, जिन्हें गांव के स्कूल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. तीनों में से एक का रैंडम सैंपल 14 जुलाई को लिया गया था, जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अन्य दोनों का सैंपल लिया गया है. इस दौरान कोरोना पॉजिटिव मिले शख्स को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कोविड-19 के इलाज के लिए 140 बिस्तरों वाला अस्पताल
बेमेतरा में 140 बिस्तर का कोविड-19 हॉस्पिटल बनकर तैयार हुआ है. जिसमें 40 बिस्तर नेत्र अस्पताल को कोविड-19 केयर सेंंटर के रूप में और 100 बिस्तर MCH हॉस्पिटल में कोविड-19 वार्ड के रूप में तैयार किया गया है. राज्य शासन के निर्देशानुसार भविष्य में इसका उपयोग कोविड-19 से संक्रमितों के इलाज के लिए होगा और इमरजेंसी और आईपीडी वार्ड के रूप में होगा.

बेमेतरा: जिले में कोविड-19 अस्पताल शुरू हो गया है, जहां रविवार को 7 कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती किया गया है. रविवार को दो श्रमिकों के लौटने और चार निजी स्टाफ के बाद देर रात तक एक मितानिन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. जिन्हें कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया है. कोविड-19 वार्ड जिला अस्पताल के पास बने 140 बिस्तरों वाले अस्पताल को बनाया गया है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में रविवार को 7 कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें बेरला ब्लॉक के निजी अस्पताल के 4 नर्सिंग स्टाफ के साथ नवागढ़ ब्लॉक के संबलपुर से एक पॉजिटव और बेमेतरा ब्लॉक के पीपरभट्ठा से एक पॉजिटिव मरीज है. इसके अलावा देर रात एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी पॉजिटव मिली है, जिसे कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है.

पढ़ें- बिलासपुर: पंचायत पर फर्जी प्रस्ताव पास करने का आरोप, सरपंच-सचिव को कारण बताओ नोटिस

नवागढ़ ब्लॉक के संबलपुर में 58 साल के एक शख्स के संक्रमित होने की रिपोर्ट सामने आई है. शख्स 8 जुलाई को दिल्ली से अपनी 52 वर्षीय पत्नी और बेटी के साथ नवागढ़ आया था, जिन्हें गांव के स्कूल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. तीनों में से एक का रैंडम सैंपल 14 जुलाई को लिया गया था, जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अन्य दोनों का सैंपल लिया गया है. इस दौरान कोरोना पॉजिटिव मिले शख्स को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कोविड-19 के इलाज के लिए 140 बिस्तरों वाला अस्पताल
बेमेतरा में 140 बिस्तर का कोविड-19 हॉस्पिटल बनकर तैयार हुआ है. जिसमें 40 बिस्तर नेत्र अस्पताल को कोविड-19 केयर सेंंटर के रूप में और 100 बिस्तर MCH हॉस्पिटल में कोविड-19 वार्ड के रूप में तैयार किया गया है. राज्य शासन के निर्देशानुसार भविष्य में इसका उपयोग कोविड-19 से संक्रमितों के इलाज के लिए होगा और इमरजेंसी और आईपीडी वार्ड के रूप में होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.