बेमेतरा: अब तक जिले में अन्य प्रान्तों से आने वाले 3 हजार 675 लोगों को होम आइसोलेट किया जा चुका है. बेमेतरा जिले के अंदर बसे गांवो में मितानिनों और कोटवारों को अलर्ट किया गया है, जिससे वे अन्य राज्यों से आ रहे लोगों की जानकारी दें और उन्हें होम आइसोलेट कराए. होम आइसोलेट प्रक्रिया में कोटवार और मितानिनों की भूमिका अहम है.
आइसोलेट किए गए लोगों का आंकड़ा
- बेमेतरा ब्लॉक में अब तक 902 लोगों को होम आइसोलेट किया गया है, जिसमें से 7 लोग विदेश यात्रा से आये हैं.
- साजा ब्लॉक में अब तक 1 हजार 476 लोगों को होम आइसोलेट किया गया है, जिसमें 8 लोग विदेश यात्रा करके आये हैं.
- बेरला ब्लॉक में अब तक 979 लोगों को होम आइसोलेट किया गया है, जिसमें 3 लोग विदेश यात्रा से आये हैं.
- नवागढ़ ब्लॉक में अब तक 318 लोगों को होम आइसोलेट किया गया है.
- कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर जिले में अब तक कुल 3675 लोगों को होम आइसोलेट किया जा चुका है, जिसमें 18 लोग विदेश यात्रा करके आये हैं.
वहीं कलेक्टर शिव अनंत तायल ने बताया कि होम आइसोलेट किये गए लोग मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.