बेमेतरा: जिले के अंतिम छोर थानखम्हरिया में मंगलवार शाम को नगर के डोटू नाला एनीकट में 40 वर्षीय युवक के डूबने से हड़कंप मच गया.पुलिस देर रात तक मछुआरों के माध्यम से तलाशी अभियान चलाती रही, युवक का पता नहीं लग पाया है.
नहाने गया युवक नाले में डूबा
पूरा मामला जिले के थानखम्हरिया का है जहां बीते शाम नगर के वार्ड क्रमांक 9 में रहने वाला 40 साल का युवक बल्ला यादव डोटू नाला में नहाने गया लेकिन उसके बाद वापस नहीं आया. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मामले में पुलिस ने मछुआरों की सहायता से तलाशी शुरू की, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पाया. आज भी तलाशी अभियान जारी है.
पुलिस आज एनडीआरएफ टीम की ले सकती है मदद
नहाने के लिए गया युवक गहरे पानी में चला गया, और डूब गया. पुलिस रेस्क्यू अभियान चला रही है. पुलिस NDRF की टीम की भी मदद ले सकती है. युवक के डूबने की खबर मिलके ही मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई.
पढ़ें: बीजापुर: पिकनिक मनाने गई दो युवतियों की नदी में डूबने से मौत
बीजापुर के मिंगाचल नदी में डूबने से 2 लड़कियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लड़कियां नैमेड से अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने मिंगाचल नदी गई हुई थी. लकड़ी की नाव में सवार होकर दोनों लड़कियां नदी में घूमने लगी. इसी दौरान नाव के पलट जाने से दोनों लड़कियां गहरे पानी में डूब गईं. साथी दोस्त कुछ कर पाते उससे पहले ही दोनों लड़कियां नदी की गहराई में चली गई और उनकी मौत हो गई.
लड़कियों के नाम रीता वाचम और ज्योति वाचम बताया जा रहा है. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों लड़कियों के शव को नदी से निकाला गया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही विधायक विक्रम मंडावी घटनास्थाल पर पहुंचे. हादसे से गांव में मातम छाया हुआ है.