ETV Bharat / state

एक साल बाद भी नहीं हुआ किसानों के समर्थन मूल्य का भुगतान - शासन द्वारा निर्धारित प्रति बोरी 12 रुपए की दर

राज्य सरकार की ओर से पिछले साल किसानों के बारदाने से धान खरीद कर राशि देने की बात कही थी. लेकिन साल भर बाद भी 2 करोड़ से अधिक की राशि का भुगतान नहीं किया गया है.

किसानों के समर्थन मूल्य का भुगतान बकाया
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 7:28 PM IST

Updated : Oct 24, 2019, 7:41 PM IST

बेमेतरा: राज्य सरकार की ओर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जाती है. नए सत्र में धान खरीदी की तैयारियां भी शुरू हो गयी है. लेकिन पिछले साल बारदाना संकट के समय सरकार का साथ देने वाले किसानों को अब तक बारदाने की कीमत का भुगतान नहीं किया गया है.

2 करोड़ से अधिक राशि बकाया

पिछले साल बारदाना संकट के समय सरकार ने किसानों के बारदाने में ही धान खरीदी की थी और बदले में उन्हें राशि देने की बात कही थी. जिले के 54 सेवा सहकारी समितियों के किसानों से 10 लाख 85 हजार 757 बारदाना किसानों से लिया था. उसमें शासन की ओर से निर्धारित प्रति बोरी 12 रुपए की दर से शुल्क दिया जाना शुनिचित किया गया था. इस लिहाज से किसानों का कुल 1 करोड़ 30 लाख 2 हजार 984 रूपए बकाया है.

2 करोड़ से अधिक राशि बकाया
इसके अतिरिक्त समितियों के जरिए एकत्रित किए गए बारदानों के जिसके 91 लाख 42 हजार बाकी हैं. इस लिहाज से जिले में बारदाने के 2 करोड़ से अधिक की राशि अभी किसानों और समितियों के बकाया है.

पढ़े:'बस्तर और सरगुजा से साफ हुई बीजेपी, मोदी-शाह की जोड़ी को जनता ने नकारा'

जल्द राशि मिलने की संभावना
इस संबंध में कलेक्टर सिखा राजपुत तिवारी ने बताया की इस सत्र धान खरीदी के लिए बारदाने आ गए हैं. धान की कमी होने पर किसानों और समितियों से लिया जाना है. पिछले साल के बकाया 2 करोड़ की राशि के लिए संबंधित अधिकारी को पत्र प्रषित किया है, जल्द ही राशि मिलने की संभावना है.

बेमेतरा: राज्य सरकार की ओर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जाती है. नए सत्र में धान खरीदी की तैयारियां भी शुरू हो गयी है. लेकिन पिछले साल बारदाना संकट के समय सरकार का साथ देने वाले किसानों को अब तक बारदाने की कीमत का भुगतान नहीं किया गया है.

2 करोड़ से अधिक राशि बकाया

पिछले साल बारदाना संकट के समय सरकार ने किसानों के बारदाने में ही धान खरीदी की थी और बदले में उन्हें राशि देने की बात कही थी. जिले के 54 सेवा सहकारी समितियों के किसानों से 10 लाख 85 हजार 757 बारदाना किसानों से लिया था. उसमें शासन की ओर से निर्धारित प्रति बोरी 12 रुपए की दर से शुल्क दिया जाना शुनिचित किया गया था. इस लिहाज से किसानों का कुल 1 करोड़ 30 लाख 2 हजार 984 रूपए बकाया है.

2 करोड़ से अधिक राशि बकाया
इसके अतिरिक्त समितियों के जरिए एकत्रित किए गए बारदानों के जिसके 91 लाख 42 हजार बाकी हैं. इस लिहाज से जिले में बारदाने के 2 करोड़ से अधिक की राशि अभी किसानों और समितियों के बकाया है.

पढ़े:'बस्तर और सरगुजा से साफ हुई बीजेपी, मोदी-शाह की जोड़ी को जनता ने नकारा'

जल्द राशि मिलने की संभावना
इस संबंध में कलेक्टर सिखा राजपुत तिवारी ने बताया की इस सत्र धान खरीदी के लिए बारदाने आ गए हैं. धान की कमी होने पर किसानों और समितियों से लिया जाना है. पिछले साल के बकाया 2 करोड़ की राशि के लिए संबंधित अधिकारी को पत्र प्रषित किया है, जल्द ही राशि मिलने की संभावना है.

Intro:एंकर-राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जाती है नए सत्र में धान खरीदी की तैयारियां भी शुरू हो गयी है परंतु पिछले वर्ष बारदाना संकट के समय सरकार का साथ दिए किसानो को अब तक बारदाना का भुगतान नही किया गया है और कुल 2 करोड़ से अधिक की राशि का भुगतान नही हो पाया है।Body:बता दे कि पिछले वर्ष बारदाना संकट के समय सरकार ने किसानों के बारदाने में ही धान खरीदी और बदले में बारदाना के बदले राशि देने की बात कही और जिले के 54 सेवा सहकारी समितियो के किसानों से 10 लाख 85 हजार757 बारदाना किसानों से लिया गया।उसमे शासन द्वारा निर्धारित प्रति बोरी 12 रुपये की दर से दिया जाना शुनिचित किया गया है इस लिहाज से कुल 1करोड़ 30 लाख2984 किसानों का पैसा बकाया है इसके अतिरिक्त समितियों के माद्यम से एकत्रित किये गये जिसके91लाख42 हज़ार बाकी है इस लिहाज से जिले में बारदाने के 2 करोड़ से अधिक की राशि अभी किसानों एवम समितियो के बकाया है ।Conclusion:इस संबंध में कलेक्टर सिखाराजपुत तिवारी ने बताया की इस सत्र धान खरीदी के लिए बारदाने आ गए है कमी होने पर किसानों एवम समितियो से लिया जाना है पिछले वर्ष के बकाया 2 करोड़ की राशि के लिए संबंधित अधिकारी को पत्र प्रषित की हूँ जल्द ही राशि आने की संभावना है।
बाईट-सिखाराजपुत तिवारी कलेक्टर बेमेतरा
Last Updated : Oct 24, 2019, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.