ETV Bharat / state

समाजसेवियों की नेक पहल, वनांचल के गरीबों को कर रहे वस्त्र दान

वनांचल में बसे गरीबों को समाजसेवियों की ओर से वस्त्रदान किया जा रहा है. नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला साहू ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया.

Social workers are donating clothes
समाजसेवियों की अनूठी पहल
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 12:46 PM IST

Updated : Feb 16, 2020, 1:34 PM IST

बेमेतरा: समाजसेवियों की ओर से वनांचल के गरीबों को वस्त्रदान किया जा रहा. गरीबों को वस्त्र दान करने के लिए मध्यप्रदेश की सीमा पर बसे आमापानी के लिए 2 वाहन रवाना हुए है. नगर पालिका अध्यक्ष शंकुतला साहू ने नगर के हृदय स्थल घड़ी चौक से हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया.

समाजसेवी वनांचल के गरीबों को कर रहे वस्त्र दान

बता दें कि पिछले 3 सालों से लगातार नगर के समाजसेवियों की ओर से वनांचल क्षेत्र में वस्त्र दान किया जा रहा है. पहले जिले भर के विभिन्न स्थानों में समाजसेवी वस्त्र इकट्ठा करते हैं और फिर उसे वाहन में रखकर दुर्गम पहाड़ियों में बसे गरीबो में बांट देते हैं.

वनांचल के गरीबों को कर रहे वस्त्र दान
वनांचल के गरीबों को कर रहे वस्त्र दान

3 साल से कर रहे वस्त्र दान

वस्त्रदान समिति के जिला संयोजक डॉ अविनाश तिवारी ने बताया कि 'हमारे देश में दान की परंपरा रही है और अनुदान के बाद वस्त्र दान ही सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. इसी क्रम में हम पिछले 3 साल से लगातार वनांचल में मूलभूत आवश्यकताओं से जूझ रहे गरीबों को वस्त्रदान करते आ रहे है. इस कार्य के लिए हमें जिलेभर से लगातार सहयोग मिलता है'.

वनांचल के गरीबों को कर रहे वस्त्र दान
वनांचल के गरीबों को कर रहे वस्त्र दान

तन ढकने के लिए नहीं है कपड़ों की व्यवस्था

वस्त्रदान समिति के सदस्य प्रतुल वैष्णव ने बताया कि 'वनांचल में बसे गरीबों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है और वे मूलभूत जरूरत की पूर्ति भी नहीं कर पाते हैं. वे अर्धनग्न अवस्था में रहते हैं. तन ढकने के लिए कपड़ों की व्यवस्था भी नहीं हो पाती है. इसलिए उन्होंने सोचा कि वनवासी गरीब भाइयों को वस्त्र दान किया जाए, जिससे उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके'.

बेमेतरा: समाजसेवियों की ओर से वनांचल के गरीबों को वस्त्रदान किया जा रहा. गरीबों को वस्त्र दान करने के लिए मध्यप्रदेश की सीमा पर बसे आमापानी के लिए 2 वाहन रवाना हुए है. नगर पालिका अध्यक्ष शंकुतला साहू ने नगर के हृदय स्थल घड़ी चौक से हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया.

समाजसेवी वनांचल के गरीबों को कर रहे वस्त्र दान

बता दें कि पिछले 3 सालों से लगातार नगर के समाजसेवियों की ओर से वनांचल क्षेत्र में वस्त्र दान किया जा रहा है. पहले जिले भर के विभिन्न स्थानों में समाजसेवी वस्त्र इकट्ठा करते हैं और फिर उसे वाहन में रखकर दुर्गम पहाड़ियों में बसे गरीबो में बांट देते हैं.

वनांचल के गरीबों को कर रहे वस्त्र दान
वनांचल के गरीबों को कर रहे वस्त्र दान

3 साल से कर रहे वस्त्र दान

वस्त्रदान समिति के जिला संयोजक डॉ अविनाश तिवारी ने बताया कि 'हमारे देश में दान की परंपरा रही है और अनुदान के बाद वस्त्र दान ही सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. इसी क्रम में हम पिछले 3 साल से लगातार वनांचल में मूलभूत आवश्यकताओं से जूझ रहे गरीबों को वस्त्रदान करते आ रहे है. इस कार्य के लिए हमें जिलेभर से लगातार सहयोग मिलता है'.

वनांचल के गरीबों को कर रहे वस्त्र दान
वनांचल के गरीबों को कर रहे वस्त्र दान

तन ढकने के लिए नहीं है कपड़ों की व्यवस्था

वस्त्रदान समिति के सदस्य प्रतुल वैष्णव ने बताया कि 'वनांचल में बसे गरीबों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है और वे मूलभूत जरूरत की पूर्ति भी नहीं कर पाते हैं. वे अर्धनग्न अवस्था में रहते हैं. तन ढकने के लिए कपड़ों की व्यवस्था भी नहीं हो पाती है. इसलिए उन्होंने सोचा कि वनवासी गरीब भाइयों को वस्त्र दान किया जाए, जिससे उनकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके'.

Last Updated : Feb 16, 2020, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.