बेमेतराः नवागढ़-बेमेतरा मार्ग पर खपरी गांव के पास बीती रात शराब से भरी एक ट्रक पलट गया. हादसे में लाखों रुपये की शराब की बोतलें फूटने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं घटना में ट्रक ड्राइवर को हल्की चोटें आई है.
बताया जा रहा है कि, मंगलवार रात करीब 12 बजे ट्रक से देसी शराब राजनांदगांव ले जाया जा रहा था. तभी खपरी गांव के मोड़ के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ड्राइवर को हल्की चोटें आई है. वहीं लाखों रुपये की शराब के बर्बाद होने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि, ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में था. जिसके कारण ये हादसा हुआ.