बेमेतरा: जिले के 100 साल पुराने बेसिक स्कूल को रिनोवेट कर नया रूप देने और मॉडल स्कूल बनाने के लिए राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को स्वीकृति दे दी है. राज्य सरकार ने स्कूल की बिल्डिंग को नया करने के लिए 32 लाख 29 हजार रुपये की राशि दी है. शहर के इस ऐतिहासिक स्कूल को अब मॉडल स्कूल के रूप में बदला जाएगा. स्कूल के बेहतर निर्माण की मांग लगातार हो रही थी.
बता दें कि राज्य सरकार से राशि स्वीकृत होने के बाद नगर पालिका के माध्यम से काम शुरू कराया गया है, जिसका भूमिपूजन विधायक आशीष छाबड़ा ने किया है. शहर में साल 1916 में बने बेसिक स्कूल को 100 साल पूरे हो चुके हैं, जिसकी स्थिति अब खराब हो चुकी है. विधायक आशीष छाबड़ा ने स्कूल की मरम्मत के लिए राशि की मांग की थी, जिसके बाद सरकार ने 32 लाख 29 हजार रुपए की स्वीकृति दी है.
शहर के कई जनप्रतिनिधियों ने यही से ली शिक्षा
बेसिक स्कूल परिसर में भूमिपूजन करने पहुंचे विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि इस स्कूल को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करना उनका सपना रहा है. वे स्कूल को सुंदर और बेहतर बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. उन्होंने बताया कि शहर के कई जनप्रतिनिधियों ने यहां से शिक्षा ली है. विधायक ने कहा कि वे खुद भी इस स्कूल से पढ़ें हैं और आज उसी स्कूल में वापस आकर खुशी महसूस कर रहे हैं. इसके साथ ही विधायक ने नगर पालिका के अधिकारी और इंजीनियर को स्कूल को जल्द मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने को कहा है.
पढ़ें: SPECIAL: नेटवर्क नहीं पहुंचा तो पहुंच गए शिक्षक, ऑफलाइन ज्ञान और बच्चों का पूरा ध्यान
स्कूल से निकलने के बाद विधायक ने शहर के जयस्तंभ चौक से परशुराम चौक के बीच हो रहे बस्तर आर्ट वॉल पेंटिंग कार्यों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और वॉल पेंटिंग करने वाले कलाकारों से काम की जानकारी ली. विधायक ने अधिकारियों को शहर के ऐतिहासिक लाल बंगला को मरम्मत कराने के निर्देश दिए.