ETV Bharat / state

भिलाई में सत्ताइस लाख की ठगी, लिंक के जाल में फंसी महिला,शेयर मार्केट में मुनाफे का दिखाया था सपना - FRAUD IN BHILAI

भिलाई के नेहरु नगर में रहने वाली महिला ठगी की शिकार हुई है.जानिए कैसे महिला को ठगों ने चूना लगाया.

Twenty seven lakh rupees fraud
भिलाई में सत्ताइस लाख की ठगी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 28, 2024, 3:22 PM IST

दुर्ग : दुर्ग जिले में एक बार फिर शेयर मार्केट में निवेश करने के नाम पर महिला के साथ ठगी की गई है.महिला इंडियन ऑयल की रिटायर्ड कर्मचारी है.जिसे ठगों ने 27 लाख की चपत लगा दी. ठगों ने महिला को यकीन दिलाया कि उसे शेयर मार्केट में निवेश करने पर अच्छी खासी रकम वापस मिलेगी.इन ठगों के जाल में महिला आ गई.आखिरकार वही हुआ जिसका डर था.महिला जब तक ठगों के जाल से निकल पाती तब तक वो 27 लाख रुपए गवां चुकी थी.

लिंक से लाखों की ठगी : पूरा मामला सुपेला थाना अंतर्गत नेहरू नगर का है. जहां नेहरू नगर की रहने वाली शालिनी सिंह इंडियन ऑयल कंपनी में मैनेजर के पद से रिटायर हुईं हैं. शालिनी सिंह मोबाइल पर वीडियो देख रही थी.इसी दौरान उनके पास एक लिंक आया.जिसमें शेयर मार्केट में निवेश करने के अच्छे टिप्स दिए गए थे. उस लिंक को क्लिक करने के बाद महिला के मोबाइल पर नया पेज ओपन हुआ. जिसमें दो प्लान थे. इन प्लान्स में शेयर मार्केट के संबंध में जानकारी दी गई थी.प्लान में ये बताया गया था कि यदि वो इसमें पैसा इनवेस्ट करेंगे तो चार गुना मुनाफा होगा.

भिलाई में सत्ताइस लाख की ठगी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

स्कीम की लालच में फंसी महिला : मुनाफा की स्कीम देखने के बाद महिला ने उस लिंक पर क्लिक किया.जिसके बाद महिला का नंबर एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया.इस ग्रुप में 400 से ज्यादा लोग जुड़े हुए थे. जिसमें सभी लोग पैसा लगाने के बाद फायदे के बात लिख रहे थे. लोगों को प्रतिक्रिया देखने के बाद महिला को यकीन हो गया कि वो यदि इस माध्यम से निवेश करेगी तो जरुर फायदा होगा.

महिला ने 27 लाख रुपए 10 किस्तों में ट्रांसफर किए हैं. लेकिन जब उसने पैसे निकालने की बात की तो ठगों से उसे जवाब नहीं मिला.इसके बाद शालिनी सिंह ने बार-बार व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम के ग्रुप में अपने पैसों की वापसी के लिए लिखा तो उसे ब्लॉक कर रिमूव कर दिया गया. महिला को एहसास हो गया कि वो ठगी का शिकार हो चुकी है. सुपेला थाना में महिला ने साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, फिलहाल पुलिस की विवेचना जारी है- सुखनंदन राठौर, एडिशनल एसपी दुर्ग

नेहरु नगर में ये दूसरा मामला : इससे पहले नेहरु नगर निवासी रश्मि दत्त से ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के नाम पर 8 लाख 50 हजार 806 रूपए की ठगी की गई थी. महिला को वाट्सअप नंबर पर टेलीग्राम का लिंक किसी दिलीप कुमार लेंका ने भेजा था.लिंक से महिला ग्रुप में ज्वाइन हुई.इसके बाद महिला को 1 हजार रुपए बैंक ट्रांसफर मिला. विश्वास में लेने के बाद ठग ने महिला से अलग-अलग किस्तों में 8 लाख 50 हजार रुपए निवेश के नाम पर ठग लिए.

पुलिस की अपील : साइबर ठग आए दिन नये नये तरीकों के माध्यम से आम जनता से धोखाधड़ी करने का प्रयास करते है - कोई भी व्यक्ति अनजान नम्बर से अपने आप को पुलिस का अधिकारी, सी.बी.आई.अथवा ईडी का अधिकारी बताकर ठगी करने का प्रयास करता हैं तो ऐसे कॉल से सावधान रहे. बिलासपुर पुलिस ने इस प्रकार के ठगी को रोकने के लिये थानों में आम जनता की रिपोर्ट और फोन नंबरों को गोपनीय रखा है.

  • किसी भी लुभावने या सस्ती कीमतों पर मिलने वालों सामानों को खरीदते समय नकद (कैश, ऑन डिलीवरी) में लेन-देन करें.
  • अनजान व्यक्ति जिसका नम्बर आपके मोबाइल पर सेव नही है, उसके साथ कभी भी कोई निजी जानकारी,बैंकिग जानकारी,ओटीपी, आधार कार्ड, पैन कार्ड फोटो आदि शेयर न करें.
  • अनजान वेबसाइट एवं अनाधिकृत एप डॉउनलोड या सर्च करने से बचे.
  • कम परिश्रम से अधिक लाभ कमाने अथवा रकम दोगुना करने का झांसा देने वाले व्यक्तियों से सावधान रहे खुद को ठगों के पास न पहुंचाएं.
  • स्वयं की पहचान छिपाकर सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप के माध्यम से ईंटिमेट (अश्लील लाइव चैट) करने से बचें.
  • परीक्षा में अधिक अंकों से पास करा देने का झांसा देने वाले व्यक्तियों और खासकर 92 नम्बरों से होने वाले साइबर फ्रॉड की घटना घटित होने पर निम्न प्रकार से त्वरित रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं.
  • साइबर फ्राड होने पर तत्काल नजदीकी थाना में अपनी शिकायत दर्ज करें
  • हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते है http://cybercrime.gov.in पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते है.

भिलाई में टेलीग्राम ग्रुप से सायबर ठगी, शेयर मार्केट से अमीर बनने का ख्वाब पड़ा महंगा

अगर आप भी हैं बेरोजगार तो फिर ऐसे ठगों से रहिए सावधान

दुर्ग : दुर्ग जिले में एक बार फिर शेयर मार्केट में निवेश करने के नाम पर महिला के साथ ठगी की गई है.महिला इंडियन ऑयल की रिटायर्ड कर्मचारी है.जिसे ठगों ने 27 लाख की चपत लगा दी. ठगों ने महिला को यकीन दिलाया कि उसे शेयर मार्केट में निवेश करने पर अच्छी खासी रकम वापस मिलेगी.इन ठगों के जाल में महिला आ गई.आखिरकार वही हुआ जिसका डर था.महिला जब तक ठगों के जाल से निकल पाती तब तक वो 27 लाख रुपए गवां चुकी थी.

लिंक से लाखों की ठगी : पूरा मामला सुपेला थाना अंतर्गत नेहरू नगर का है. जहां नेहरू नगर की रहने वाली शालिनी सिंह इंडियन ऑयल कंपनी में मैनेजर के पद से रिटायर हुईं हैं. शालिनी सिंह मोबाइल पर वीडियो देख रही थी.इसी दौरान उनके पास एक लिंक आया.जिसमें शेयर मार्केट में निवेश करने के अच्छे टिप्स दिए गए थे. उस लिंक को क्लिक करने के बाद महिला के मोबाइल पर नया पेज ओपन हुआ. जिसमें दो प्लान थे. इन प्लान्स में शेयर मार्केट के संबंध में जानकारी दी गई थी.प्लान में ये बताया गया था कि यदि वो इसमें पैसा इनवेस्ट करेंगे तो चार गुना मुनाफा होगा.

भिलाई में सत्ताइस लाख की ठगी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

स्कीम की लालच में फंसी महिला : मुनाफा की स्कीम देखने के बाद महिला ने उस लिंक पर क्लिक किया.जिसके बाद महिला का नंबर एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया.इस ग्रुप में 400 से ज्यादा लोग जुड़े हुए थे. जिसमें सभी लोग पैसा लगाने के बाद फायदे के बात लिख रहे थे. लोगों को प्रतिक्रिया देखने के बाद महिला को यकीन हो गया कि वो यदि इस माध्यम से निवेश करेगी तो जरुर फायदा होगा.

महिला ने 27 लाख रुपए 10 किस्तों में ट्रांसफर किए हैं. लेकिन जब उसने पैसे निकालने की बात की तो ठगों से उसे जवाब नहीं मिला.इसके बाद शालिनी सिंह ने बार-बार व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम के ग्रुप में अपने पैसों की वापसी के लिए लिखा तो उसे ब्लॉक कर रिमूव कर दिया गया. महिला को एहसास हो गया कि वो ठगी का शिकार हो चुकी है. सुपेला थाना में महिला ने साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, फिलहाल पुलिस की विवेचना जारी है- सुखनंदन राठौर, एडिशनल एसपी दुर्ग

नेहरु नगर में ये दूसरा मामला : इससे पहले नेहरु नगर निवासी रश्मि दत्त से ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के नाम पर 8 लाख 50 हजार 806 रूपए की ठगी की गई थी. महिला को वाट्सअप नंबर पर टेलीग्राम का लिंक किसी दिलीप कुमार लेंका ने भेजा था.लिंक से महिला ग्रुप में ज्वाइन हुई.इसके बाद महिला को 1 हजार रुपए बैंक ट्रांसफर मिला. विश्वास में लेने के बाद ठग ने महिला से अलग-अलग किस्तों में 8 लाख 50 हजार रुपए निवेश के नाम पर ठग लिए.

पुलिस की अपील : साइबर ठग आए दिन नये नये तरीकों के माध्यम से आम जनता से धोखाधड़ी करने का प्रयास करते है - कोई भी व्यक्ति अनजान नम्बर से अपने आप को पुलिस का अधिकारी, सी.बी.आई.अथवा ईडी का अधिकारी बताकर ठगी करने का प्रयास करता हैं तो ऐसे कॉल से सावधान रहे. बिलासपुर पुलिस ने इस प्रकार के ठगी को रोकने के लिये थानों में आम जनता की रिपोर्ट और फोन नंबरों को गोपनीय रखा है.

  • किसी भी लुभावने या सस्ती कीमतों पर मिलने वालों सामानों को खरीदते समय नकद (कैश, ऑन डिलीवरी) में लेन-देन करें.
  • अनजान व्यक्ति जिसका नम्बर आपके मोबाइल पर सेव नही है, उसके साथ कभी भी कोई निजी जानकारी,बैंकिग जानकारी,ओटीपी, आधार कार्ड, पैन कार्ड फोटो आदि शेयर न करें.
  • अनजान वेबसाइट एवं अनाधिकृत एप डॉउनलोड या सर्च करने से बचे.
  • कम परिश्रम से अधिक लाभ कमाने अथवा रकम दोगुना करने का झांसा देने वाले व्यक्तियों से सावधान रहे खुद को ठगों के पास न पहुंचाएं.
  • स्वयं की पहचान छिपाकर सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप के माध्यम से ईंटिमेट (अश्लील लाइव चैट) करने से बचें.
  • परीक्षा में अधिक अंकों से पास करा देने का झांसा देने वाले व्यक्तियों और खासकर 92 नम्बरों से होने वाले साइबर फ्रॉड की घटना घटित होने पर निम्न प्रकार से त्वरित रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं.
  • साइबर फ्राड होने पर तत्काल नजदीकी थाना में अपनी शिकायत दर्ज करें
  • हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते है http://cybercrime.gov.in पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते है.

भिलाई में टेलीग्राम ग्रुप से सायबर ठगी, शेयर मार्केट से अमीर बनने का ख्वाब पड़ा महंगा

अगर आप भी हैं बेरोजगार तो फिर ऐसे ठगों से रहिए सावधान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.