बेमेतरा: कंप्लीट लॉकडाउन के दौरान शहर में चिकन बेचने वाले दुकानदार को नगर पालिका, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने धर दबोचा है. साथ ही दुकानदार पर चालानी कार्रवाई की गई.
छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरे राज्य में शनिवार और रविवार को कंप्लीट लॉकडाउन करने का फैसला लिया है, जिसके तहत पूरे प्रदेश में जरूरी सेवा को छोड़कर बाकि सभी दुकानें 48 घंटे तक बंद रहेंगी. इसके बावजूद शहर के एक चिकन बेचने वाले दुकानदार ने अपना दुकान खोला. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने नगर पालिका को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस, नगर पालिका और राजस्व की संयुक्त टीम ने सिंघौरी के बाजार में दबिश देकर दुकानदार पर 1600 रुपए की चलानी कार्रवाई की. साथ ही फिर से नियम के उल्लंघन पर दुकान सील करने की चेतावनी दी.
जिले में लगातार हो रही कार्रवाई
बेमेतरा में लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं चालानी कार्रवाई के दौरान तहसीलदार अजय चंद्रवंशी, पुलिस मेजर इतवारी सिंह, सीएमओ होरी सिंह ठाकुर, स्वच्छता निरीक्षक श्रीनिवास द्विवेदी और पार्षद घनश्याम ताम्रकार मौजूद रहे.
पढ़ें: सूरजपुर में रहा कंपलीट लॉकडाउन, खुली रहीं जरूरी सेवाओं की दुकानें
बता दें कि लॉकडाउन में आंशिक छूट मिलने से कई दुकानें खुलने लगी और लोगों की भीड़ भी बढ़ने लगी थी. इससे वायरस के फैलने का खतरा और बढ़ गया था, जिसे नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार ने 48 घंटे तक कंप्लीट लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. इसके तहत हर शनिवार और रविवार को प्रदेश में कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा. ताकि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके. साथ ही लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है.