ETV Bharat / state

बेमेतरा: पुलिस नें सुलझाई 3 महीने पहले हुए कत्ल की गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार

बेमेतरा में 3 महीने पहले हुई हत्या की गुत्थी को सिटी कोतवाली पुलिस ने सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आपसी रंजिश के कारण आरोपी ने अपने गांव के ही एक युवक की हत्या कर दी थी.

Murder accused arrested
हत्या का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 13, 2020, 8:14 AM IST

Updated : May 13, 2020, 10:01 AM IST

बेमेतरा: जिले में 3 महीने पहले हुए कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. आरोपी ने अपने ही गांव के एक युवक की आपसी रंजिश के कारण हत्या कर दी थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

3 महीने पहले हुए कत्ल की गुत्थी सुलझी

मामला 21 जनवरी का है, जब बहेरा गांव में रहने वाले हुलसराम साहू की लाश गांव के शिव मंदिर तालाब से बरामद हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने प्रार्थी टेकराम साहू की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया और जांच में जुट गई. वहीं सबूतों के आधार पर पाया गया कि हुलासराम की हत्या की गई है, जिसके बाद पुलिस लगातार सक्रिय होकर जांच में जुट गई.

Murder accused arrested
हत्या का आरोपी गिरफ्तार

टंगिया से तबतोड़ हमला कर की गई हत्या

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 'हुलसराम से उसकी पुरानी रंजिश थी, उसने हुलासराम को शाम को अकेले खेत की ओर जाते हुए देखा, फिर वो अपने घर से टंगिया लेकर चल पड़ा और तालाब के पास सूनसान जगह देखकर उसने हुलसराम की हत्या कर दी और सबूत छिपाने के लिए लाश को तालाब में फेंक दिया'.

पढ़ें:अफसरों की अमानवीयता! बुजुर्ग को नहीं दी अस्पताल ले जाने की अनुमति, चली गई जान

पुलिस ने की लगातार पूछताछ

सिटी कोतवाली पुलिस लगातार मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों से संपर्क में रहकर पूछताछ कर रही थी, इसी दौरान पुलिस को गांव के ही रहने वाले धनेश्वर निषाद पर शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की. इस दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया, जिसके बाद धनेश्वर निषाद को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.

बेमेतरा: जिले में 3 महीने पहले हुए कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. आरोपी ने अपने ही गांव के एक युवक की आपसी रंजिश के कारण हत्या कर दी थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

3 महीने पहले हुए कत्ल की गुत्थी सुलझी

मामला 21 जनवरी का है, जब बहेरा गांव में रहने वाले हुलसराम साहू की लाश गांव के शिव मंदिर तालाब से बरामद हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने प्रार्थी टेकराम साहू की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया और जांच में जुट गई. वहीं सबूतों के आधार पर पाया गया कि हुलासराम की हत्या की गई है, जिसके बाद पुलिस लगातार सक्रिय होकर जांच में जुट गई.

Murder accused arrested
हत्या का आरोपी गिरफ्तार

टंगिया से तबतोड़ हमला कर की गई हत्या

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 'हुलसराम से उसकी पुरानी रंजिश थी, उसने हुलासराम को शाम को अकेले खेत की ओर जाते हुए देखा, फिर वो अपने घर से टंगिया लेकर चल पड़ा और तालाब के पास सूनसान जगह देखकर उसने हुलसराम की हत्या कर दी और सबूत छिपाने के लिए लाश को तालाब में फेंक दिया'.

पढ़ें:अफसरों की अमानवीयता! बुजुर्ग को नहीं दी अस्पताल ले जाने की अनुमति, चली गई जान

पुलिस ने की लगातार पूछताछ

सिटी कोतवाली पुलिस लगातार मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों से संपर्क में रहकर पूछताछ कर रही थी, इसी दौरान पुलिस को गांव के ही रहने वाले धनेश्वर निषाद पर शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की. इस दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया, जिसके बाद धनेश्वर निषाद को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.

Last Updated : May 13, 2020, 10:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.