ETV Bharat / state

बेमेतरा: पालक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में स्कूल संचालक गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 4, 2021, 5:12 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 5:34 PM IST

आरोप है फीस नहीं जमा कराने के कारण पालक को मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. जिससे आहत होकर पालक ने खुदकुशी कर ली थी. पुलिस ने आरोपी स्कूल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.

police arrested accused school director
स्कूल संचालक गिरफ्तार

बेमेतरा: किरीतपुर गांव में एक स्कूल संचालक पर बच्चे के पालक को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. आरोप है कि स्कूल संचालक बार-बार फीस को लेकर पालक को प्रताड़ित कर रहा था. जिससे आहत होकर पालक ने खुदकुशी कर ली है. पुलिस ने आरोपी स्कूल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. स्कूल संचालक को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

स्कूल संचालक गिरफ्तार

मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप

आरोप है फीस नहीं जमा कराने के कारण पालक को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. संचालक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का भी आरोप है. मामला बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के किरीतपुर का है. पवन चौहान 30 सितंबर को बिना बताये घर से चल दिया और 2 दिसंबर को घर वापस आ गया. घर में पवन चौहान बार-बार बच्चों के भविष्य बर्बाद होने की बात कह चिल्ला रहा था. उसी रात पवन चौहान ने जहर खाकर ली, जिसे आनन-फानन में जिला चिकित्सालय लाया गया. वहां से उसे रायपुर के मेकाहारा रेफर किया गया, जहां 3 दिसंबर को उसकी मौत हो गई.

आत्महत्या की धमकी देकर नाबालिग से अश्लील वीडियो बनवाने वाला आरोपी गिरफ्तार

जांच में हुए खुलासे के बाद आरोपी गिरफ्तार

मामले में अस्पताल मेमो के आधार पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की और परिजनों से पूछताछ किया. जांच में पुलिस ने पाया कि पवन चौहान के बच्चों के स्कूल स्कूल के संचालक युगल किशोर देवांगन फीस नहीं पटाने पर बच्चों को टीसी और अंकसूची नहीं देने की बात कह रहे थे. जिससे आहत होकर पवन चौहान ने आत्महत्या कर लिया. सिटी कोतवाली प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी स्कूल संचालक युगल किशोर देवांगन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है. जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

बेमेतरा: किरीतपुर गांव में एक स्कूल संचालक पर बच्चे के पालक को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. आरोप है कि स्कूल संचालक बार-बार फीस को लेकर पालक को प्रताड़ित कर रहा था. जिससे आहत होकर पालक ने खुदकुशी कर ली है. पुलिस ने आरोपी स्कूल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. स्कूल संचालक को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

स्कूल संचालक गिरफ्तार

मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप

आरोप है फीस नहीं जमा कराने के कारण पालक को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. संचालक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का भी आरोप है. मामला बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के किरीतपुर का है. पवन चौहान 30 सितंबर को बिना बताये घर से चल दिया और 2 दिसंबर को घर वापस आ गया. घर में पवन चौहान बार-बार बच्चों के भविष्य बर्बाद होने की बात कह चिल्ला रहा था. उसी रात पवन चौहान ने जहर खाकर ली, जिसे आनन-फानन में जिला चिकित्सालय लाया गया. वहां से उसे रायपुर के मेकाहारा रेफर किया गया, जहां 3 दिसंबर को उसकी मौत हो गई.

आत्महत्या की धमकी देकर नाबालिग से अश्लील वीडियो बनवाने वाला आरोपी गिरफ्तार

जांच में हुए खुलासे के बाद आरोपी गिरफ्तार

मामले में अस्पताल मेमो के आधार पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की और परिजनों से पूछताछ किया. जांच में पुलिस ने पाया कि पवन चौहान के बच्चों के स्कूल स्कूल के संचालक युगल किशोर देवांगन फीस नहीं पटाने पर बच्चों को टीसी और अंकसूची नहीं देने की बात कह रहे थे. जिससे आहत होकर पवन चौहान ने आत्महत्या कर लिया. सिटी कोतवाली प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी स्कूल संचालक युगल किशोर देवांगन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है. जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Mar 4, 2021, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.