रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर मतदान खत्म हो गया है. सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक रायपुर दक्षिण सीट पर मतदान हुआ. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. बीजेपी के सुनील सोनी और कांग्रेस के आकाश शर्मा के बीच रायपुर दक्षिण सीट पर चुनावी फाइट देखने को मिली. कुल 30 उम्मीदवार इस सीट पर चुनावी मैदान में थे. इन सबके बीच बीजेपी और कांग्रेस में मुख्य मुकाबला देखने को मिला.
रायपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग प्रतिशत: रायपुर विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ. शुरुआती दौर में वोटिंग धीमी देखने कोक मिली. जैसे जैसे दिन चढ़ता गया वोटिंग प्रतिशत में इजाफा देखने को मिला.
रायपुर दक्षिण सीट पर वोटिंग प्रतिशत का हिसाब किताब
- सुबह 9 बजे तक 8.23 प्रतिशत मतदान हुआ
- सुबह 11 बजे तक 18.73 प्रतिशत मतदान हुआ
- दोपहर 1 बजे तक 28.37 फीसदी वोटिंग हुई
- दोपहर तीन बजे तक 39.23 फीसदी वोटिंग हुई.
- शाम पांच बजे तक वोटिंग का आंकड़ा 46.43 फीसदी तक पहुंचा
- शाम 6 बजे तक 50.50 प्रतिशत हुआ मतदान
शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ संपन्न: रायपुर दक्षिण लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ. सुबह सात बजे से जारी मतदान शाम 6 बजे तक चलता रहा. रायपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कड़ी सुरक्षा के बीच रायपुर दक्षिण सीट पर वोटिंग संपन्न कराए गए हैं. शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. वोटिंग की प्रक्रिया किसी हंगामे के संपन्न हो गई है.भाजपा उम्मीदवार सुनील कुमार सोनी और कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा ने क्रमश: महाराणा प्रताप स्कूल और पंडित सुंदरलाल शर्मा स्कूल मतदान केंद्रों में वोट डाला.
आप जिसे सुन वह चार साल तक आपकी उठाएगा और बिजली पानी की समस्या को दूर करेगा. यह चुनाव देश का नहीं बल्कि रायपुर दक्षिण का है और इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें और सक्रिय को चुने जो आपकी आवाज पर प्रखर होकर बोल सके, निष्क्रिय को न चुनें. ये लोग 40 साल से इस विधानसभा क्षेत्र में बैठे हैं. इनके पास कोई भी काम बताने को नहीं है. यह सिर्फ झूठी बात करते हैं. इस बात को जनता समझती है और इस बार जनता झूठ को नहीं बल्कि सच को चुनेगी: आकाश शर्मा, कांग्रेस उम्मीदवार
हमें जनता का जबरदस्त आशीर्वाद मिल रहा है. विकास के माध्यम से वोट मांगा हूं. कांग्रेस पार्टी किस आधार पर चुनाव लड़ रही है, यदि उनका प्रत्याशी का एक भी योगदान शहर के अंदर हो तो बता दें. जो अंधे हैं उनका कोई इलाज नहीं, वो आंख खोल कर देखते तो उन्हें सब कुछ दिखाई देता है: सुनील सोनी, बीजेपी उम्मीदवार
रायपुर दक्षिण सीट पर कितने मतदताता?: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर कुल 2,71,169 मतदाता हैं. इनमें 1,33,800 पुरुष वोटर और 1,37,317 महिला वोटर हैं. इस विधानसभा क्षेत्र मे ट्रांसजेंजडर वोटर्स की संख्या 52 है. वोटिंग के लिए कुल 253 मतदान केंद्र बनाए गए. जबकि यहां चुनाव संपन्न कराने के लिए कुल 1,000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया.
क्यों हुआ उपचुनाव?: रायपुर दक्षिण सीट से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल ने साल 2023 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. उसके बाद बीजेपी ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें रायपुर से उम्मीदवार बनाया. लोकसभा चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल ने बंपर जीत हासिल की. सांसद बनने के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया. इस वजह से रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट खाली हो गई और यहां चुनाव करवाना पड़ा.
23 नवंबर को आएंगे नतीजे: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हुए चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. अब उम्मीदवार समेत सभी लोगों की निगाहें रिजल्ट पर टिकी है.