बेमेतरा: बुधवार रात नवागढ़ के शंकर नगर में लोगों ने CMO के घर के बाहर हंगामा मचाना शुरू कर दिया. लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत CMO यमन देवांगन सरकारी आवास में बाहरी लड़कियों को लाकर अय्याशी करता है. बुधवार रात भी CMO के घर में कोई लड़की आई थी, जिसकी जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. CMO के सरकारी आवास का घेराव करते हुए लोग अधिकारी से बाहर निकलने की मांग कर रहे थे.
गुस्साए लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की. लोगों की शिकायत पर देर रात नवागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और CMO के साथ घर में मौजूद लड़की को भीड़ से बचाकर थाना ले आई. जहां पुलिस ने दोनों से पूछताछ की.
नवागढ़ पुलिस ने किया बीच बचाव
शंकर नगर में रहने वाले लोगों का आरोप है कि नवागढ़ सीएमओ यमन देवांगन आए दिन बाहरी लड़कियों को अपने सरकारी आवास में बुलाते हैं, जिसकी कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन इस शिकायत पर अबतक कोई एक्शन नहीं लिया गया. बुधवार रात भी लोगों ने किसी लड़की को CMO के आवास में जाते देखा, जिसके बाद लोगों ने सरकारी आवास को ही घेर लिया और हंगामा मचाने लगे. मामले में बीच बचाव करते हुए पुलिस ने सीएमओ और लड़की को थाने लाया और पूछताछ की.
पढ़ें- राजनांदगांव: शराब के नशे में बदमाशों ने घर में घुस 4 लोगों पर किया जानलेवा हमला
मामले की गंभीरता को देखते हुए रात में ही बेमेतरा से नवागढ़ पहुंचे SDOP राजीव शर्मा ने बताया कि शंकर नगर में रहने वाले लोगों ने सीएमओ पर सरकारी निवास में शराबखोरी, अय्याशी और वार्ड के मोहन नाम के युवक से मारपीट करने की लिखित शिकायत थाने में दी है. वहीं पुलिस इस केस की जांच में जुट गई है.