बेमेतरा: कर्ज से परेशान किसान ने 6 महीने पहले फांसी लगा के आत्हत्या कर ली थी, जिसके बाद अब बैंक ने कर्ज उगाही के लिए उसके परिजनों को नोटिस थमा दिया हैं. नोटिस से परेशान किसान के परिजन अब शासन और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
बता दें कि बालसमुंद गांव के रहने वाले रामअवतार साहू ने 8 अक्टूबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी और किसान ने फांसी लगाने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें उसने कर्ज से परेशान होने की बात लिखी थी.
बैंक के नोटिस से परेशान है मृतक किसान की पत्नी
इधर मृतक रामअवतार की पत्नी रमा बाईं बार-बार बैंक के नोटिस से परेशान है. वहीं बेटा कर्जा मांफी के लिये दफ्तरों के चक्कर काट रहा है.
बैंक ने नोटिस जारी की
बता दें कि बैंक की ओर से जारी नोटिस में किसान के परिजनों को 3 लाख 46 हजार 100 रुपए और बकाया ब्याज की रकम भुगतान करने को कहा गया है, भुगतान नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी है.
इस संबंध में कलेक्टर महादेव कावरे ने कहा कि इस मामले में बैंक अधिकारी से जवाब मांगा गया है और उनसे नोटिस वापस लेने को कहा गया है.