ETV Bharat / state

बेमेतरा: कर्ज के कारण किसान ने कर ली थी खुदकुशी, मरने के बाद भी बैंक भेज रहा नोटिस - etv bharat

बैंक ने कर्ज उगाही के लिए परिजनों को नोटिस थमा दिया हैं. नोटिस से परेशान किसान के परिजन अब शासन और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

किसान के परिजन
author img

By

Published : May 30, 2019, 9:37 AM IST

Updated : May 31, 2019, 8:39 AM IST

बेमेतरा: कर्ज से परेशान किसान ने 6 महीने पहले फांसी लगा के आत्हत्या कर ली थी, जिसके बाद अब बैंक ने कर्ज उगाही के लिए उसके परिजनों को नोटिस थमा दिया हैं. नोटिस से परेशान किसान के परिजन अब शासन और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

बता दें कि बालसमुंद गांव के रहने वाले रामअवतार साहू ने 8 अक्टूबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी और किसान ने फांसी लगाने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें उसने कर्ज से परेशान होने की बात लिखी थी.

बैंक के नोटिस से परेशान है मृतक किसान की पत्नी
इधर मृतक रामअवतार की पत्नी रमा बाईं बार-बार बैंक के नोटिस से परेशान है. वहीं बेटा कर्जा मांफी के लिये दफ्तरों के चक्कर काट रहा है.

बैंक ने नोटिस जारी की
बता दें कि बैंक की ओर से जारी नोटिस में किसान के परिजनों को 3 लाख 46 हजार 100 रुपए और बकाया ब्याज की रकम भुगतान करने को कहा गया है, भुगतान नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी है.

इस संबंध में कलेक्टर महादेव कावरे ने कहा कि इस मामले में बैंक अधिकारी से जवाब मांगा गया है और उनसे नोटिस वापस लेने को कहा गया है.

बेमेतरा: कर्ज से परेशान किसान ने 6 महीने पहले फांसी लगा के आत्हत्या कर ली थी, जिसके बाद अब बैंक ने कर्ज उगाही के लिए उसके परिजनों को नोटिस थमा दिया हैं. नोटिस से परेशान किसान के परिजन अब शासन और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

बता दें कि बालसमुंद गांव के रहने वाले रामअवतार साहू ने 8 अक्टूबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी और किसान ने फांसी लगाने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें उसने कर्ज से परेशान होने की बात लिखी थी.

बैंक के नोटिस से परेशान है मृतक किसान की पत्नी
इधर मृतक रामअवतार की पत्नी रमा बाईं बार-बार बैंक के नोटिस से परेशान है. वहीं बेटा कर्जा मांफी के लिये दफ्तरों के चक्कर काट रहा है.

बैंक ने नोटिस जारी की
बता दें कि बैंक की ओर से जारी नोटिस में किसान के परिजनों को 3 लाख 46 हजार 100 रुपए और बकाया ब्याज की रकम भुगतान करने को कहा गया है, भुगतान नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी है.

इस संबंध में कलेक्टर महादेव कावरे ने कहा कि इस मामले में बैंक अधिकारी से जवाब मांगा गया है और उनसे नोटिस वापस लेने को कहा गया है.

Intro:कर्ज से परेशान होकर किसान ने लगाई थी फाँसी

6 माह बाद परिजनों को बैंक ने थमाया नोटिस

प्रदेश सरकार के कर्जा मांफी घोषणा के बाद भी नोटिस जारी

बेमेतरा 29 मई

बैंक कर्ज से परेशान जिले के ग्राम बालसमुंद के किसान रामअवतार साहू ने 8 अक्टूबर 2018 को गांव के बाहर बबुल के पेड़ में फांसी लगा ली और सोसाइडल नोट भी छोड़ा जिसमे कर्ज से परेशान होकर बात कही थी।

जिस कर्ज से परेशान किसान ने 6 माह पूर्व फांसी लगा के आत्हत्या कर ली अब बैंक उसी के वसूली के लिए उनके परिजनों को नोटिस थमा दिया हैं। नोटिस से परेशान किसान के परिजन अब शाशन और प्रशासन से मदत की गुहार लगा रहे है .अब इससे राज्य सरकार की ऋण मांफी योजना पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है।

इधर मृतक रामअवतार की पत्नी बार बार बैंक के नोटिस से परेशान होकर रमा बाईँ भी पति के ही मार्ग पर चलने की बात कह रही है वही पुत्र कर्जा मांफी के लिये दफ्तरों के चक्कर काट परेशांन हैं।

बता दे कि बैंक द्वारा जारी नोटिस में किसान के परिजनों को 3 लाख 46 हज़ार 100 रुपये एवम बकाया ब्याज की रकम भुगतान करने कहा गया है भुगतान नही करने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी गयी हैं।

इस संबंध में कलेक्टर महादेव कावरे ने कहा कि मामले में बैंक अधिकारी को तलब किया गया था जिसमे नोटिस वापस लेने कहा गया हैं।

बाईट- कलेक्टर महादेव कावरे
बाईट-रमा बाईँ (किसान की पत्नी)
बाईट-तुलसी साहू (किसान का पुत्र)Body:BmtConclusion:Bmt
Last Updated : May 31, 2019, 8:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.