बेमेतरा : गर्मी में हर कहीं से आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. बिलासपुर में जिला पंचायत कार्यालय में आग लग चुकी है, लेकिन 2 करोड़ की लागत से बने बेमेतरा जिला पंचायत कार्यालय में आग बुझाने की कोई व्यवस्था नहीं है.
2 करोड़ की लागत से बनी 30 से अधिक कमरे वाली इस बिल्डिंग में फायर फाइटिंग सिस्टम ही नहीं लगाया गया है, ऐसे में आग लगने की सूरत में जान और माल की हानि हो सकती है.
जिला पंचायत कार्यालय में जिलेभर के तमाम पंचायतों का लेखा-जोखा होता है. साथ ही ये जिले का सबसे बड़ा कॉन्फ्रेंस हॉल भी है, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर पूरी बिल्डिंग में कहीं भी फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं लगाया गया है, जो कि चिंता का विषय है.
सुरक्षा में कोताही बरतने के सवाल पर जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्व ने बताया कि, फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं लगा है, लेकिन जल्द ही लगाया जाएगा.