ETV Bharat / state

पागल कुत्ते के चंगुल से मां ने बचाई बेटी की जान

बेमेतरा में पागल कुत्ते ने एक बच्ची पर हमला कर दिया. बच्ची की जान को बचाने के लिए एक मां पागल कुत्ते से भिड़ गई. इस घटना में मासूम घायल हो गई है.

author img

By

Published : Dec 4, 2019, 7:36 PM IST

Updated : Dec 4, 2019, 8:32 PM IST

mother-saved-daughters-life-from-mad-dog
बेमेतरा की बहादुर मां

बेमेतरा: मां की ममता का कोई मोल नहीं होता. इसे सच साबित किया है बेमेतरा की एक मां ने,जो अपनी बेटी की जान बचाने के लिए पागल कुत्ते से जा भिड़ी. पूरा मामला जेवरा के शासकीय स्कूल का है जहां हेमा सफाई कर्मचारी के तौर पर काम करती है. हेमा हर दिन की तरह अपनी बेटी को स्कूल परिसर में छोड़कर सफाई कार्य में व्यस्त थी तभी एक पागल कुत्ते ने उसकी बेटी ज्योति पर हमला कर दिया. अपनी बेटी को बचाने के लिए हेमा पागल कुत्ते से जा भिड़ी. हेमा पागल कुत्ते से लगातार जूझती रही और कुत्ते का पैर खींचकर अपनी बेटी को बचाया. इस हमले में मासूम ज्योति बुरी तरह घायल हो गई.

बेमेतरा की बहादुर मां

घायल बच्ची को अस्पताल में कराया गया भर्ती

इस घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. महिला का पति शिवम भी मौके पर पहुंचा और आनन-फानन में मासूम ज्योति को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसे एंटी रेबीज का इंजेक्शन दिया गया. अभी बच्ची की हालत सामान्य बताई जा रही है.

स्कूल का बाउंड्रीवाल है अधूरा

बता दें कि जेवरा एन के स्कूल में बाउंड्री वाल अधूरी है, जिसकी वजह से स्कूल परिसर में आए दिन कुत्ते घुस जाते हैं. इसी वजह से इस तरह का हादसा होता रहता है. इस बारे में जब सरपंच से सवाल किया गया था उन्होंने फंड की कमी की वजह से दीवार के निर्माण में देरी की बात बताई.

बेमेतरा: मां की ममता का कोई मोल नहीं होता. इसे सच साबित किया है बेमेतरा की एक मां ने,जो अपनी बेटी की जान बचाने के लिए पागल कुत्ते से जा भिड़ी. पूरा मामला जेवरा के शासकीय स्कूल का है जहां हेमा सफाई कर्मचारी के तौर पर काम करती है. हेमा हर दिन की तरह अपनी बेटी को स्कूल परिसर में छोड़कर सफाई कार्य में व्यस्त थी तभी एक पागल कुत्ते ने उसकी बेटी ज्योति पर हमला कर दिया. अपनी बेटी को बचाने के लिए हेमा पागल कुत्ते से जा भिड़ी. हेमा पागल कुत्ते से लगातार जूझती रही और कुत्ते का पैर खींचकर अपनी बेटी को बचाया. इस हमले में मासूम ज्योति बुरी तरह घायल हो गई.

बेमेतरा की बहादुर मां

घायल बच्ची को अस्पताल में कराया गया भर्ती

इस घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. महिला का पति शिवम भी मौके पर पहुंचा और आनन-फानन में मासूम ज्योति को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसे एंटी रेबीज का इंजेक्शन दिया गया. अभी बच्ची की हालत सामान्य बताई जा रही है.

स्कूल का बाउंड्रीवाल है अधूरा

बता दें कि जेवरा एन के स्कूल में बाउंड्री वाल अधूरी है, जिसकी वजह से स्कूल परिसर में आए दिन कुत्ते घुस जाते हैं. इसी वजह से इस तरह का हादसा होता रहता है. इस बारे में जब सरपंच से सवाल किया गया था उन्होंने फंड की कमी की वजह से दीवार के निर्माण में देरी की बात बताई.

Intro:एंकर-जिले के नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम जेवरा एन के शासकीय स्कूल में पागल कुत्ता घुस गया और 3 वर्ष की बच्ची को पागल कुत्ते ने नोच लिया। बच्ची की मां ने अपनी जान जोखिम में डालकर बच्ची को कुत्ते के चंगुल छुड़ाया। उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जिसके बाद उसकी हालत सामान्य है।
बता दे कि जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम जेवरा एन के स्कूल में सफाई कर्मचारी मां हेमा बंजारे के साथ 3 वर्ष की बच्ची ज्योति पहुंची थी। मध्याह्न भोजन के दौरान पागल कुत्ता स्कूल में घुस गया और बच्ची पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्ची का एक हाथ नोचने के बाद उसके सिर को भी नोच डाला, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई है तत्काल जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां एंटीरेबिज एवम एमिनोक्लोबिन इंजेक्शन लगाया गया बच्ची को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जिसकी हालात सामान्य हैBody:(स्कूल की सफाई में व्यस्त थी हेमा, इधर कुत्ते ने कर दिया बच्ची पर हमला)
हेमा के पिता शिवम ने बताया कि मां हेमा प्राथमिक शाला जेवरा में सफाई कर्मचारी है। घर में बच्ची के अकेले होने की वजह से साथ में स्कूल लेकर पहुंची थी। घटना के वक्त स्कूल की सफाई कर कचरा फेंकने गई थी, तब ज्योति अकेली बैठी थी, तभी पागल कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया।

(बेटी को बचाने के लिए पागल कुत्ते से भिड़ गई मां)
बच्ची के रोने की आवाज सुनकर कचरा फेंकने गई उसकी मां हेमा बंजारे पहुंची और कुत्ते के चंगुल से बच्ची को बचाने उससे भिड़ गई। कुत्ते को भगाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। तब उसके पैर को खींच कर भगाया। तब तक ज्योति लहुलूहान हो चुकी थी। इसके बाद उसकी मां स्कूल स्टाफ की मदद से बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराने पहुंची। तब उसका पति शिवम भी जिला अस्पताल पहुंचा।Conclusion:(स्कूल परिसर में अधूरा बाउंड्रीवाल)
बता दें कि जेवरा एन के स्कूल में अधूरे बाउंड्री वाल का निर्माण कराया गया है और आधा स्कूल खुले में हैं जिससे कभी भी कुत्ते अंदर घुस जाते हैं अधूरे निर्माण के बारे में पूछे जाने पर सरपंच कार्तिक राम साहू ने बताया कि आई राशि का निर्माण कराया गया है राशि कम हो जाने के कारण निर्माण अधूरा है जिसके लिए प्रस्ताव किया गया।
बाईट-1 शिवम बंजारे बच्ची के पिता
बाईट-2 हेमा बंजारे बच्ची की मां
बाईट-3 कार्तिक राम साहू सरपंच जेवरा एन
Last Updated : Dec 4, 2019, 8:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.