बेमेतरा: मौसंबी उत्पादन के लिए महाराष्ट्र के पुणे, औरंगाबाद, जलगांव और अमरावती को बेहतर माना जाता है. देश के कई राज्यों में महाराष्ट्र से मौसंबी के फल भेजे जाते हैं, लेकिन अब छत्तीसगढ़ में भी मौसंबी की खेती की जा रही है. बेमेतरा के पड़कीडीह उद्यान में मौसंबी की खेती की गई है. जहां एक पेड़ पर हजार से भी ज्यादा फल लगे हैं. इससे सरकार के साथ दूसरों को भी फायदा हो रहा है.
दरअसल, संजय निकुंज पड़कीडीह नर्सरी में मौसंबी की खेती की गई है. संजय गांधी शासकीय निकुंज उद्यान में मौसंबी के पेड़ फल से लदे हुए हैं. यह उद्यान सरकारी है. इससे अब शासन और ठेकेदार को भी लाभ मिल रहा है. शासकीय उद्यान पड़कीडीह में वर्ष 2007-2008 में मौसंबी के पौधे रोपे गए थे, जो इस वर्ष बंपर फल दे रहे हैं.
Special: घर की छत को ही बना दिया किचन गार्डन, उगाई जा रही 50 तरह की फल-सब्जियां
सहायक उद्यान अधिकारी शिशिर ठाकुर ने बताया कि नर्सरी में मौसंबी के निवसेलर किस्म के 27 पौधे हैं, जिसकी नीलामी शासन के प्रकिया के तहत 60 हजार 300 में की गई है. नर्सरी में मौसंबी का बंपर फसल हुआ है.
एक पौधे में लगे 700 से 1 हजार तक फल
मौसंबी के पौधों की देख-रेख करने वाले उद्यान के कर्मचारी कुलेश्वर मानिकपुरी और गवंतर साहू ने बताया कि हमारी वर्षों की मेहनत रंग लाई है. एक पौधे में कम से कम 700 और अधिकतम 1 हजार फल लगे हैं. पूरे पौधे फलों से लदे हुए हैं.
सतत देखरेख और अनुकूल वातावरण से हुई बंपर पैदावार
संजय निकुंज उद्यान में पौधों की देख रेख करने वाले कुलेश्वर मानिकपुरी ने बताया कि वर्ष 2007-2008 में मौसंबी की खेती शुरू की गई थी, जिसके सतत देखरेख और क्षेत्र के अनुकूल वातावरण से मनचाहा उत्पादन हुआ है. अभी सप्ताहभर में एक बार फंगस रोग के मद्देनजर फंगीसाइड दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही प्रशासन को भी इसका फायदा मिल रहा है.