बेमेतरा: विधायक आशीष छाबड़ा (MLA Ashish Chhabra) गुरुवार को नगर पालिका परिषद में पार्षदों और समाज के प्रतिनिधियों की बैठक में शामिल हुए. जहां उन्होंने शहर में सौंदर्यीकरण के तहत चौक-चौराहे के डिजाइन और प्रारूप को लेकर चर्चा की. उन्होंने सौंदर्यीकरण का विकास मॉडल प्रस्तुत कर इस पर शहरवासियों के सुझाव भी लिए. विधायक छाबड़ा बस स्टैंड का जायजा लेकर कॉम्प्लेक्स निर्माण संबंधी बिन्दुओं पर जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने पुष्प वाटिका के निर्माण कार्य का लिया जायजा
विधायक ने चौक-चौराहे के विकास मॉडल पर की चर्चा
विधायक आशीष छाबड़ा ने सौंदर्यीकरण के तहत चौक-चौराहों के मॉडल को पार्षदों और विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों के सामने पेश किया और उनसे सुझाव मांगे. विधायक छाबड़ा ने बताया कि शहर में परशुराम चौक, भक्त माता कर्मा चौक, महतारी चौक, महेश चौक में नगर सौंदर्यीकरण के तहत विकास कार्य (beautification development model) किया जाना है, जिसे लेकर मॉडल तैयार किया गया है. विधायक ने बैठक में इस पर राय ली. सभी ने इस विकास मॉडल को देखकर खुशी जताई.
विधायक आशीष छाबड़ा ने किया बेरला टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण
नया बस स्टैंड में कॉम्प्लेक्स स्थल का किया निरीक्षण
विधायक छाबड़ा ने शहर के नए बस स्टैंड का निरीक्षण कर नए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बारे में स्थान का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि दुकान निर्माण जल्द शुरू कराया जाए. इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष शंकुतला साहू, सीएमओ होरी सिंह ठाकुर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंशी पटेल सहित पालिका के पार्षदगण और सामाजिक प्रतिनिधि मौजूद थे.