ETV Bharat / state

पत्नी के लिए तैरकर नाव लेने जा रहा पति शिवनाथ नदी में डूबा - dipped

शिवनाथ नदी में डूबने से पति की मौत हो गई. पति रेवाराम साहू ने पत्नी से तैरकर दूसरे छोर से नाव लाने की बात कही, लेकिन बीच में ही उसकी सांस फूलने लगी और जब तक उसे बचाया जाता, उसकी जान जा चुकी थी.

पत्नी के लिए तैरकर नाव लेने जा रहा पति शिवनाथ नदी में डूबा
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 9:10 PM IST

बेमेतरा: पत्नी के सामने तैरकर नाव लेने गए पति की शिवनाथ नदी में डूबने से मौत हो गई. हुआ यूं कि पेंड्री का रहने वाला रेवाराम साहू अपनी पत्नी मोतिन बाई के साथ ससुराल देवरी गया हुआ था. सिमगा के पास शिवनाथ नदी पार करनी थी लेकिन नाव दूसरे छोर पर थी. रेवाराम साहू ने पत्नी से तैरकर दूसरे छोर से नाव लाने की बात कही लेकिन बीच में ही उसकी सांस फूलने लगी और जब तक उसे बचाया जाता, उसकी जान जा चुकी थी.

पत्नी के लिए तैरकर नाव लेने जा रहा पति शिवनाथ नदी में डूबा

पुलिस ने बताया कि पति को डूबता देख मोतिन बाई ने बहुत गुहार लगाई, आस-पास के नाविक दौड़ कर आए लेकिन जब तक रेवाराम साहू को बाहर निकाला गया, तब तक उसकी जान निकल गई थी. पुलिस ने बताया कि नदी में तेज हवा की वजह से लहरें उठने लगीं और रेवाराम थक गया. वो तैर नहीं पाया और गहराई में समा गया. उसकी पत्नी पूरी घटना देखती रही लेकिन लाख चाहने के बाद भी कुछ नही कर पाई.

मोतिन बाई के आवाज लगाने पर पेंड्री का एक नाविक मौके पर पहुंचा और उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं मिला. इसके बाद पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और शव बरामद किया गया.

बेमेतरा: पत्नी के सामने तैरकर नाव लेने गए पति की शिवनाथ नदी में डूबने से मौत हो गई. हुआ यूं कि पेंड्री का रहने वाला रेवाराम साहू अपनी पत्नी मोतिन बाई के साथ ससुराल देवरी गया हुआ था. सिमगा के पास शिवनाथ नदी पार करनी थी लेकिन नाव दूसरे छोर पर थी. रेवाराम साहू ने पत्नी से तैरकर दूसरे छोर से नाव लाने की बात कही लेकिन बीच में ही उसकी सांस फूलने लगी और जब तक उसे बचाया जाता, उसकी जान जा चुकी थी.

पत्नी के लिए तैरकर नाव लेने जा रहा पति शिवनाथ नदी में डूबा

पुलिस ने बताया कि पति को डूबता देख मोतिन बाई ने बहुत गुहार लगाई, आस-पास के नाविक दौड़ कर आए लेकिन जब तक रेवाराम साहू को बाहर निकाला गया, तब तक उसकी जान निकल गई थी. पुलिस ने बताया कि नदी में तेज हवा की वजह से लहरें उठने लगीं और रेवाराम थक गया. वो तैर नहीं पाया और गहराई में समा गया. उसकी पत्नी पूरी घटना देखती रही लेकिन लाख चाहने के बाद भी कुछ नही कर पाई.

मोतिन बाई के आवाज लगाने पर पेंड्री का एक नाविक मौके पर पहुंचा और उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं मिला. इसके बाद पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और शव बरामद किया गया.

Intro:एंकर-पत्नी को नदी पार कराने दूसरे किनारे में पड़ी नाव को लाने शिवनाथ नदी में तैर कर जा रहे पति को हिमाकत मंहगी पड़ गयी और बीच मझधार में डूबने से मौत हो गई। और पूरा वाकया पत्नी नदी किनारे ही खड़े खड़े देखते ही रह गयी।मामले में पुलिस में शव बरामद कर मर्ग कायम किया है और शव जिला अस्पताल में पीएम करने ले जाया गया है जो आज को परिजनों को सौपा जायेगा।Body:दरअसल पूरा मामला सिमगा से सटे शिवनाथ नदीं के देवरी एवं पेंड्री घाट का है। पुलिस के अनुसार ग्राम पेंड्री का रेवाराम साहू पिता नीलकंठ साहू (57) अपनी पत्नी मोतिन बाई के साथ दो परिवारिक कार्य से अपने ससुराल देवरी गया था। शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे दोनों वापस अपने गांव पेंड्री के लिए निकले। नदी के पास पहुंचने पर देखा कि वहां पर कोई भी नाविक नहीं है। डोंगी (नाव) नदी के दूसरे किनारे पर है। उसने पत्नी मोतिन बाई से कहा कि तुम यहीं रुको, मैं तैरकर डोंगी लेकर आता हूं। फिर दोनों नदी पार करेंगे। इसके बाद रेवाराम नदी पार करने लगा, नदी के बीच में पहुंचने पर तेज हवा चलने से लहरे उठने लगी और रेवाराम थक गया। इस दौरान उसकी सांस फूलने लगा। वह तैर नहीं पा रहा था। इसके बाद वह गहराई में समा गया। दूसरे छोर पर खड़ी उसकी पत्नी असहाय देखते रह गई। तभी एक नाविक पास तक पहुंचा पर तब तक वह डूब गया था।Conclusion:रेवाराम की पत्नी मोतिन बाई ने अपने पति तो डूबते देख बचाने के लिए जोर-जोर चिल्लाई। इस पर पेंड्री का एक नाविक मौके पर पहुंचा और उसे ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिला। जिसके बाद परिजन एवम पुलिस को भी जानकारी दी गई, जिसके बाद जिला आपदा प्रबंधन की टीम एवम पुलिस की टीम भी पहुंची और शव बरामद किया गया जिसके बाद शव को जिला अस्पताल में पीएम करने ले जाया गया है जिसे आज परिजनों को सौप दिया जाएगा।
बाईट-ए.कोमरा एसएसआई थाना बेमेंतरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.