बेमेतरा: छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास शनिवार को बेमेतरा जिले के दौरे पर रहेंगे. वे झाल स्थित करपात्री सरोवर के पास संचालित गौशाला का निरीक्षण करेंगे. वहीं विश्राम गृह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं और गौशाला संस्थापक सदस्यों से करेंगे मुलाकात
प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास बेमेतरा दौरे पर रहेंगे और जिले के झाल में संचालित गौशाला का निरीक्षण करेंगे. वहीं शाम को विश्राम गृह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जिले के गौशालाओं के संस्थापक सदस्यों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान मीडिया के सदस्यों से भी वह विश्राम गृह में गौ सेवा आयोग के संबंध में जानकारी देंगे. वहीं भावी कार्य की योजनाओं की जानकारी देंगे.
पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल आज 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे बलरामपुर
गौ-अभ्यारण का भी कर सकते है आकस्मिक निरीक्षण
पिछले पहले किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और शिक्षाविद सौरभ निर्वाणी ने गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष से दूधाधारी मठ रायपुर में मुलाकात कर बेमेतरा आने का आग्रह किया था और गौ-शाला के संस्थापक सदस्यों से मुलकात की बात कही थी. वहीं जिले में दौरे पर आ रहे गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रदेश के एकलौते गौ अभ्यारण झालम का भी आकस्मिक निरीक्षण करने की संभावना है.