ETV Bharat / state

बेमेतरा: विशेष सचिव सहकारिता हिमशिखर गुप्ता ने धान खरीदी केंद्र का किया आकस्मिक निरीक्षण - बेमेतरा में धान खरीदी

मौसम में हो रहे लगातार बदलाव को देखते हुए विशेष सचिव सहकारिता और पंजीयक सहकारी संस्थाएं हिमशिखर गुप्ता ने धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने धान के रखरखाव के लिए बनाए गए चबूतरा, ड्रेनेज समेत अन्य चीजों का जायजा लिया.

nspection of Paddy Procurement Center in bemetara
धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 1:34 PM IST

बेमेतरा: विशेष सचिव सहकारिता और पंजीयक सहकारी संस्थाएं हिमशिखर गुप्ता ने शनिवार शाम जिले के धान उपार्जन केंद्र कठिया और ओडिया के आकस्मिक निरीक्षण किया. उन्होंने धान के रखरखाव के लिए बनाए गए चबूतरा, ड्रेनेज समेत अन्य चीजों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

हिमशिखर गुप्ता ने मौसम में लगातार हो रहे बदलाव को देखते हुए धान खरीदी केंद्र के अधिकारी और कर्मचारी को पर्याप्त मात्रा में कैंप कवर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. साथ ही धान उपार्जन केंद्रों से पानी निकासी के साधन बनाने के भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए. हिमशिखर गुप्ता ने खरीदी केंद्रों में किसानों के लिए की गई व्यवस्थाों का जायजा लिया.

बारदाने की कमी की समस्या
निरीक्षण के दौरान विशेष सचिव के साथ संयुक्त पंजीयक मुकेश कुमार ध्रुव, जिला प्रभारी उप पंजीयक विश्वदीप सहित बैंक के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे. छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान की खरीदी शरू कर दी गई है. इस बीच बारदानों की कमी की बात सामने आई, लेकिन सरकार ने भरोसा दिलाया की पुराने बारदाने, पीडीएस के बारदाने और राइस मिलर्स के सहयोग से बारदानों की पूर्ति कर ली जाएगी. लिहाजा सरगुजा में 60 प्रतिशत बारदानों के साथ धान की खरीदी शुरू कर दी गई. व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का दावा भी किया गया.

पढ़ें: बलौदाबाजार में अब तक 1 लाख 7 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी, 48 हजार से ज्यादा किसानों ने बेचा धान

परिवहन शुरू नहीं हुआ

कोरोना संक्रमण की वजह से हुए लॉकडाउन में जूट उद्योग बंद थे, जिसके कारण क्षमता के अनुरूप बारदाने नहीं बन पाए हैं. वहीं सरकार ने प्लास्टिक के बारदाना से धान खरीदी की बात कही है. जिले में पिछले 3 सालों से ऐसा देखा जा रहा है कि धान खरीदी में सबसे बड़ी समस्या बारदाने की है. इसके बाद धान के परिवहन की भी समस्या सामने आती है.

बेमेतरा: विशेष सचिव सहकारिता और पंजीयक सहकारी संस्थाएं हिमशिखर गुप्ता ने शनिवार शाम जिले के धान उपार्जन केंद्र कठिया और ओडिया के आकस्मिक निरीक्षण किया. उन्होंने धान के रखरखाव के लिए बनाए गए चबूतरा, ड्रेनेज समेत अन्य चीजों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

हिमशिखर गुप्ता ने मौसम में लगातार हो रहे बदलाव को देखते हुए धान खरीदी केंद्र के अधिकारी और कर्मचारी को पर्याप्त मात्रा में कैंप कवर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. साथ ही धान उपार्जन केंद्रों से पानी निकासी के साधन बनाने के भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए. हिमशिखर गुप्ता ने खरीदी केंद्रों में किसानों के लिए की गई व्यवस्थाों का जायजा लिया.

बारदाने की कमी की समस्या
निरीक्षण के दौरान विशेष सचिव के साथ संयुक्त पंजीयक मुकेश कुमार ध्रुव, जिला प्रभारी उप पंजीयक विश्वदीप सहित बैंक के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे. छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान की खरीदी शरू कर दी गई है. इस बीच बारदानों की कमी की बात सामने आई, लेकिन सरकार ने भरोसा दिलाया की पुराने बारदाने, पीडीएस के बारदाने और राइस मिलर्स के सहयोग से बारदानों की पूर्ति कर ली जाएगी. लिहाजा सरगुजा में 60 प्रतिशत बारदानों के साथ धान की खरीदी शुरू कर दी गई. व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का दावा भी किया गया.

पढ़ें: बलौदाबाजार में अब तक 1 लाख 7 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी, 48 हजार से ज्यादा किसानों ने बेचा धान

परिवहन शुरू नहीं हुआ

कोरोना संक्रमण की वजह से हुए लॉकडाउन में जूट उद्योग बंद थे, जिसके कारण क्षमता के अनुरूप बारदाने नहीं बन पाए हैं. वहीं सरकार ने प्लास्टिक के बारदाना से धान खरीदी की बात कही है. जिले में पिछले 3 सालों से ऐसा देखा जा रहा है कि धान खरीदी में सबसे बड़ी समस्या बारदाने की है. इसके बाद धान के परिवहन की भी समस्या सामने आती है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.