बेमेतरा : नगर में हुई झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली. वहीं देखते ही देखते नगर की सड़कें पानी से लबालब हो गईं, जो नगर की जल निकासी की लचर व्यवस्था को बयां कर रही थी.
अंचल में 7 अगस्त से बाद मंगलवार को हुई झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. सूख रही फसलों के लिए ये बारिश संजीवनी साबित हुई है और किसान एक बार फिर खेतों का रुख कर रहे हैं.
पढ़ें - छत्तीसगढ़ में धूमधाम से मनाया जा रहा है हलछठ
वहीं इस बारिश से नगर में जगह-जगह जलभराव की समस्या से लोग परेशान होते दिखे. बारिश से पीएचई विभाग, कृषि विभाग, आरटीओ ऑफिस, कॉलेज परिसर सहित तमाम सरकारी दफ्तर लबालब हो गए.