बेमेतरा: कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में जारी है. नोवल कोरोना वायरस के संबंध में स्वास्थ्य विभाग एवं परिवार कल्याण विभाग ने आम नागरिकों को इस वायरस से बचने के लिए अलर्ट जारी किया है. वहीं शिक्षण संस्थानों में 31 मार्च तक अवकाश घोषित कर दिया गया हैं. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के ब्लाकों में कार्यशाला आयोजित कर कोरोना से बचाव की जानकारी भी दी जा रही है.
कोरोना के लिए टोल फ्री नम्बर जारी
नोवेल कोरोना के लक्षण हो तो अपने नजदीकी जिला चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज अस्पताल या टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क करे. साथ ही राज्य सर्विलेंस इकाई से टेलिफोन नंबर 0771-222001, 2235091, मोबाईल नंबर 09713373165, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बेमेतरा 09165246080 और दूरभाष नंबर 07824-222069 पर सम्पर्क किया जा सकता है.
मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सतीश कुमार शर्मा ने कहा है कि स्वच्छता और जागरुकता के माध्यम से वायरस को फैलने से आसानी से रोका जा सकता है. इस संक्रमण के उपचार के लिए जिला अस्पताल बेमेतरा के आईसोलेशन वार्ड में चार बेड की व्यवस्था की गई हैं.
कोरोना वायरस के लक्षण
- तेज बुखार आना
- सिरदर्द होना
- नाक बहना
- सर्दी-जुकाम
- सांस लेने में तकलीफ होना
- गले में खराश होना
- सीने में जकड़न होना
कोरोना वायरस से बचाव के उपाय
- संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने से बचें
- नियमित रूप से दिन में कई बार हाथों को साबुन एवं साफ पानी से धोएं
- बिना हाथ धोए अपनी आंख, मुंह और नाक को ना छुए
- संक्रमित सामाग्रियों के सम्पर्क में आने के बाद आंख या नाक को छुने से बचे
- सार्वजनिक स्थनों पर जाने से और थूकने से बचे