बेमेतरा: कोरोना वायरस के कारण बंद पड़े शराब दुकान आज से खुलेंगे, लेकिन ये केवल ग्रीन जोन में ही खुलेंगे. इसके लिए राज्य सरकार के निर्देश पर कलेक्टर ने सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक का समय निर्देशित किया है.
![government has issued an order directing to open liquor shop from 10 am to 07 pm in bemetara green zone](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bmt-03-sharab-dukan-open-aadesh-cg10007_03052020220707_0305f_1588523827_584.jpg)
पढ़ें:SPECIAL: कोरोना काल में फर्ज निभा रहे कोलकर्मी, देश को मजबूत बनाने का है जज्बा
कोरोना संक्रमण के कारण विगत 40 दिनों से शराब की दुकानें बंद थी, जिसे खोलने के लिए सरकार ने अब आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कलेक्टर शिव अनन्त तायल के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी ने शराब दुकान खोलने की समय सीमा के बारे में एसपी को सूचित किया है.