बेमेतरा: जिले में दोपहर से अचानक मौसम का मिजाज बदला और कई इलाकों में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई. वहीं साजा और नवागढ़ ब्लॉक में जमकर ओले भी गिरे और बारिश से लोगों को दिन भर की तेज धूप की तपिश से राहत मिली तो वहीं बेमौसम बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है.
आधे घंटे की तेज आंधी-तूफान के साथ हुए ओलावृष्टि से फल, सब्जी और अन्य फसलों को नुकसान होना लाजमी है.
फल,सब्जी और उन्हारी की फसल को नुकसान
क्षेत्र में बेमौसम हो रही बारिश से फल, सब्जियों और उन्हारी की फसल को खासा नुकसान पहुंच रहा है, जिससे अन्नदाता भी परेशान नजर आ रहे हैं. बता दें कि लॉकडाउन होने से फसलों को तोड़ने मजदूर नहीं जा पा रहे हैं. इससे किसानों की उपज न ही बिक रही है न ही उचित मूल्य मिल पा रहा है और ऊपर से बारिश से फसलों के खराब होने का अंदेशा भी जताया जा रहा है.