बेमेतरा: कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट को पूरी तरह से बंद रखा गया है. बसों के पहिए थमने से बेमेतरा, नवागढ़, साजा, थानखम्हरिया के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बस ऑपरेटर्स और इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को अब आर्थिक तंगी परेशान कर रही है. अब उनके सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है. ऐसे में आपरेटर्स ने नियम-शर्तों के साथ बस संचालन शुरू कराने की अनुमति मांगी है.
बस संचालकों ने बताया कि लगभग 50 दिनों से बसों का परिचालन बंद है. ऐसे में वाहनों की किश्त, टैक्स, बीमा और कर्मचारियों का खर्च में देने में आर्थिक परेशानी हो रही है. यहां तक कि खुद का खर्च चलाने में भी परेशानी हो रही है. बस संचालकों ने सरकार से लॉकडाउन तक बीमा टैक्स की किश्त से छूट देने की मांग की है.
बस परिचालन से कई परिवारों का चलता है परिवार
जिले में देखा जाए तो 100 से अधिक बसें दौड़ती हैं. जिसके परिचालन से मालिक, बस ड्राइवर, हेल्पर, एजेंट, हॉकर्स का परिवार चलता है, लेकिन लॉकडाउन के कारण इन सभी को आर्थिक परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. इन्हें किसी तरह की कोई आर्थिक मदद भी नहीं मिल पा रही है. हालात ये हो गए हैं कि इनके लिए अब घर चलाना भी मुश्किल हो गया है.
पढ़ें- कांकेर: डेढ़ महीने से बस सुविधा बंद, प्राइवेट वाहन कर रहे आम आदमी की जेब ढीली
शासन-प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
आर्थिक तंगी से परेशान बस संचालकों ने अब शासन और प्रशासन से बस सेवा शुरू करने की गुहार लगाई है. उनकी मांग है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर बस सेवा शुरू कराई जाए. वहीं बीमा टैक्स की किश्त में छूट देने और ब्याज दर शून्य करने की मांग भी की गई है.