बेमेतरा: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले में पिछले 1 हफ्ते में 400 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. वहीं रविवार को 67 पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. जिसमें 32 पुरुष और 35 महिलाएं शामिल हैं.
जिले में 3 हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या
जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या अब 3 हजार के पार पहुंच चुकी है. जिसमें से 2 हजार 553 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. अब भी जिले में कुल 614 कोरोना पॉजिटीव केस एक्टिव हैं. जिसमें से 33 मरीजो की मौत हो चुकी है.
बीते 7 दिनों की बात करें तो
- 1 नवंबर को 43 कोरोना संक्रमित मरीज
- 2 नवंबर को 58 कोरोना संक्रमित मरीज
- 3 नवंबर को 24 कोरोना संक्रमित मरीज
- 4 नवंबर को 109 कोरोना संक्रमित मरीज
- 5 नवंबर को 73 कोरोना संक्रमित मरीज
- 6-7 नवंबर को 67 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है.
अच्छी खबर: बस्तर में घट रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, बढ़ रहा रिकवरी रेट
स्वास्थ्य विभाग ने गांव-गांव में लगाया कैंप
शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग गांव-गांव में कैंप लगाकर कोरोना की जांच कर रहा है. जिसमें लगातार कोरोना पॉजिटिव (covid-19) मरीजों की पहचान की जा रही है. जिसकी वजह से जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. नगर के माता भद्रकाली मंदिर परिसर में कोरोना जांच शिविर लगाकर संक्रमित मरीजों की जांच की गई है.
नियमों का नहीं हो रहा पालन
कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर जिले में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग और नगर पालिका की टीम विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान चला रही है. अभियान के तहत लोगों को लगातार मास्क लगाने, सैनिटाइजर से हाथ धोने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के सुझाव दिए जा रहे हैं. जिसके बाद भी लोग इन सब से परहेज करते नजर आ रहे हैं. वहीं लोग बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे हैं. बाजारों से भी सोशल डिस्टेंसिंग गायब हो चुकी है.
सावधानी बरतने की जरूरत
मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी (CMHO) डॉ. सतीश कुमार शर्मा ने कहा कि लोगों को बार-बार नियम का पालन करने की समझाइश दी जा रही है. बदलते मौसम के साथ अब लोगों को और भी ज्यादा सावधानी बरतने की जरुरत है.