ETV Bharat / state

बेमेतरा: सीएम भूपेश ने टॉप करने वाले बच्चों को फोन कर दी बधाई - 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित 10वीं बोर्ड की परिक्षा में जिले से टॉप करने वाले बच्चों को सीएम भूपेश ने बधाई दी. बेमेतरा कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट में फोन से बच्चों की सीएम से बात कराई.

CM congratulated students
सीएम ने बच्चों को फोन कर दी बधाई
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 2:17 AM IST

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं बोर्ड में टॉप-10 में बेमेतरा जिले के 3 विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का परचम लहराया है. इनमें कुमारी प्रशंसा राजपूत ने पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं वरुण कुमार साहू (जनता उ.मा.वि. भिंभौरी) ने सातवां स्थान हासिल किया है. इसके साथ ही कुमारी पूनम साहू (शा.उ.मा.वि.जेवरा) ने नौंवा स्थान पाकर जिले का गौरव बढ़ाया है. परीक्षा के परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्ट्रेट में तीनों विद्यार्थियों को मोबाईल फोन के माध्यम से बधाई दी. साथ ही उनके अभिभावकों को भी बधाई दी.

CM congratulated students
बच्चों को किया गया सम्मानित

सीएम ने दी समझाइश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विद्यार्थियों के उज्जवल और सुनहरे भविष्य की कामना की है. उन्होंने कहा है जिस तरह विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षाओं के माध्यम से जिंदगी के एक अहम चरण में सफलता हासिल की है, उसी तरह भविष्य में भी वे जिंदगी के हर क्षेत्र में सफलता अर्जित करें. साथ ही अपने स्कूल, गांव, शहर और प्रदेश के साथ देश का नाम रोशन करें. मुख्यमंत्री ने परीक्षा में अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीं कर सकने वाले छात्र-छात्राओं को बिना निराश हुए पूरे धैर्य, हिम्मत और मेहनत के साथ पढ़ाई करने की समझाइश दी. साथ ही कहा कि वे नई ऊर्जा और उत्साह के साथ तैयारी का संकल्प लें. मुख्यमंत्री ने इस साल के बेहतर परिणाम के लिए शिक्षकों और पालकों को भी बधाई दी है.

SPECIAL: मुश्किल के अंधेरे को हराया और आफताब बनकर चमक उठे ये होनहार

कलेक्टर ने किया छात्र-छात्राओं का सम्मान

कलेक्टर शिव अनंत तायल ने सीएम से तीनों टॉपर बच्चों की मोबाईल से बात कराई. साथ ही कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रतिभावान बच्चों को जिला प्रशासन की ओर से 10-10 हजार रुपए का चेक भेंट कर सम्मानित किया. इसके अलावा कलेक्टर ने बच्चों का भी मुंह मीठा कराया.

विधायक पहुंचे टॉपर प्रशंसा के घर

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं का विधायक कार्यालय में सम्मान किया. वहीं आशीष छाबड़ा जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव के साथ दसवीं में पूरे प्रदेश में दूसरी रही छात्रा प्रशंसा राजपूत के घर पहुंचे. जहां उन्होंने प्रशंसा को बधाई दी.

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं बोर्ड में टॉप-10 में बेमेतरा जिले के 3 विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का परचम लहराया है. इनमें कुमारी प्रशंसा राजपूत ने पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं वरुण कुमार साहू (जनता उ.मा.वि. भिंभौरी) ने सातवां स्थान हासिल किया है. इसके साथ ही कुमारी पूनम साहू (शा.उ.मा.वि.जेवरा) ने नौंवा स्थान पाकर जिले का गौरव बढ़ाया है. परीक्षा के परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्ट्रेट में तीनों विद्यार्थियों को मोबाईल फोन के माध्यम से बधाई दी. साथ ही उनके अभिभावकों को भी बधाई दी.

CM congratulated students
बच्चों को किया गया सम्मानित

सीएम ने दी समझाइश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विद्यार्थियों के उज्जवल और सुनहरे भविष्य की कामना की है. उन्होंने कहा है जिस तरह विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षाओं के माध्यम से जिंदगी के एक अहम चरण में सफलता हासिल की है, उसी तरह भविष्य में भी वे जिंदगी के हर क्षेत्र में सफलता अर्जित करें. साथ ही अपने स्कूल, गांव, शहर और प्रदेश के साथ देश का नाम रोशन करें. मुख्यमंत्री ने परीक्षा में अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीं कर सकने वाले छात्र-छात्राओं को बिना निराश हुए पूरे धैर्य, हिम्मत और मेहनत के साथ पढ़ाई करने की समझाइश दी. साथ ही कहा कि वे नई ऊर्जा और उत्साह के साथ तैयारी का संकल्प लें. मुख्यमंत्री ने इस साल के बेहतर परिणाम के लिए शिक्षकों और पालकों को भी बधाई दी है.

SPECIAL: मुश्किल के अंधेरे को हराया और आफताब बनकर चमक उठे ये होनहार

कलेक्टर ने किया छात्र-छात्राओं का सम्मान

कलेक्टर शिव अनंत तायल ने सीएम से तीनों टॉपर बच्चों की मोबाईल से बात कराई. साथ ही कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रतिभावान बच्चों को जिला प्रशासन की ओर से 10-10 हजार रुपए का चेक भेंट कर सम्मानित किया. इसके अलावा कलेक्टर ने बच्चों का भी मुंह मीठा कराया.

विधायक पहुंचे टॉपर प्रशंसा के घर

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं का विधायक कार्यालय में सम्मान किया. वहीं आशीष छाबड़ा जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव के साथ दसवीं में पूरे प्रदेश में दूसरी रही छात्रा प्रशंसा राजपूत के घर पहुंचे. जहां उन्होंने प्रशंसा को बधाई दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.