बेमेतरा: रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे में नांदघाट के पास हादसा हुआ है. यहां के चिचोली में तेज रफ्तार डीजे वाहन पलट गई है. हादसे में कुल 11 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का नांदघाट का सिद्धिविनायक अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायलों में एक की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि डीजे वाहन का टायर फट गया था, जिसके कारण ये हादसा हुआ.
डीजे वाहन पलटने से 11 लोग घायल: जानकारी के अनुसार डीजे वाहन बिलासपुर से चरोदा जा रही थी. वाहन में 20 लोग सवार थे. सभी गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे थे. तभी नांदघाट थाना क्षेत्र के चिचोली के नेशनल हाईवे पर डीजे वाहन का टायर फट गया. जिसके बाद यह दुर्घटना हुई. दुर्घटना में वाहन सवार 11 लोग घायल हो गए. राहगीरों ने आनन फानन में घायलों को नांदघाट के सिद्धिविनायक अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है. एक की हालत गंभीर है. जबकि अन्य की हालत सामान्य बताई जा रही है.
वाहन पर ज्यादा से ज्यादा भीड़ होने की वजह से हादसा: डीजे वाहन पर ज्यादा लोग सवार थे. सभी गणेश पूजा के बाद गणेश मूर्ति का विसर्जन करने जा रहे थे. तभी यह दुर्घटना हुई. समय रहते सड़क पर मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया. नहीं तो परेशानी ज्यादा बढ़ सकती थी.