बेमेतराः विधायक आशीष छाबड़ा ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरला कोविड अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीएम और बीएमओ से कोविड मरीजों का हालचाल जाना. वहीं कोविड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
विधायक ने बेरला कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण
बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया है. विधायक कोविड संक्रमित मरीजों का हालचाल जानने बेरला के कोविड सेंटर पहुंचे, जहां मरीजों के बारे में बीएमओ डॉ. एस कुंजाम, कोविड नोडल अधिकारी और एसडीएम संदीप ठाकुर से कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना. विधायक ने इस दौरान अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. विधायक छाबड़ा ने BMO और SDM से कहा कि बेरला में भर्ती मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा दी जाए. ऑक्सीजन की कमी ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए. बेरला ब्लॉक के गांवों में शिविर का आयोजन कर अधिक संख्या में कोरोना की जांच करने के भी निर्देश दिए.
छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन भरपूर होने का दावा, फिर क्यों जा रही है मरीजों की जान ?
सभी बेड पर हो ऑक्सीजन की व्यवस्था
विधायक आशीष छाबड़ा को अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि बेरला ब्लॉक के कोविड अस्पताल में 23 मरीज भर्ती हैं. वर्तमान में 20 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था है. वहीं विधायक ने संबंधित अधिकारियों को कोविड सेंटर में 50 ऑक्सीजन बेड तैयार करने और सभी बेड में ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन के लिए पाइप लाइन विस्तार कार्य अविलंब शुरू किया जाए, ताकि भविष्य में मरीजों को कोई दिक्कत ना हो.