बेमेतरा: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता लोधी राजेन्द्र सिंह वर्मा को पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया है. जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंशी पटेल ने प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए राजेंद्र सिंह को बर्खास्त किया.
लोधी राजेन्द्र सिंह वर्मा द्वारा सांसद राहुल गांधी के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के बाद बीते 9 सितंबर को साजा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी साजा और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी थानखम्हरिया की संयुक्त बैठक रखी गई थी, जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशी पटेल ने की थी. बैठक में निष्कासन का फैसला लिया गया और नोटिस जारी किया गया था. इस बैठक में साजा और थानखम्हरिया के कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे.
पढ़ें- बेमेतरा: राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले राजेंद्र वर्मा पार्टी से निष्कासित
पार्टी कार्यकर्ताओं ने की थी कार्रवाई की मांग
लोधी राजेन्द्र सिंह वर्मा के फेसबुक पोस्ट का ब्लॉक कांग्रेस कमेटी साजा और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी थानखम्हरिया ने निंदा की थी और जिला कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी से अनुरोध कर राजेंद्र वर्मा को पार्टी से निष्कसित करने की मांग की थी, जिसके बाद सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है.
जवाब से संतुष्ट नहीं हुए जिला अध्यक्ष
सोमवार को जिला अध्यक्ष बंशी पटेल ने आदेश जारी करते हुए लोधी राजेन्द्र सिंह वर्मा को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था. जिससे संतुष्ट न होने पर पार्टी ने राजेंद्र सिंह वर्मा को पार्टी से 6 साल के लिए बाहर कर दिया है.