बेमेतरा: 5 महीने पहले ATM फ्रॉड कर 1 लाख रुपये से ऊपर राशि लेकर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
जिले के ग्राम पदमी निवासी दिलीप पटेल के खाते से आरोपी ने ATM के माध्यम से 1 लाख 20 हजार रुपये निकाल लिया था. मामले में दिलीप पटेल ने सिटी कोतवाली में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था. इसके बाद जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि खाते की राशि अनुपम कुमार नेवतिया के खाते में ट्रांसफर हुई है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़े:जिला निर्वाचन अधिकारी से मिले अमित जोगी, उपचुनाव में जताई धांधली की आशंका
आरोपी गिरफ्तार
छितपुर गांव के लक्सा थाना के वाराणसी (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला अनुपम कुमार नेवतिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले में आरोपी से रिकवरी के साथ और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.