ETV Bharat / state

बेमेतरा: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कर रहे रेडी-टू-ईट और सूखा राशन का वितरण - Shiva Anant Tayal

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर बेमेतरा जिले में आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं की ओर से रेडी टू ईट और सूखा राशन वितरण किया जा रहा है. इसका नेतृत्व जिला प्रशासन की टीम कर रही है.

Home delivery ration
घर पहुंचाया जा रहा राशन
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 7:39 PM IST

बेमेतरा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य में कोरोना वायरस की रोकथाम और नियंत्रण के तहत फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों में दर्ज हितग्राहियों को उनके घर पर ही पहुंचकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेडी टू ईट और सूखा राशन वितरित कर रहे हैं.

बेमेतरा जिले में लाॅकडाउन के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ में सुधार लाने की दिशा में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. बेमेतरा जिले में संचालित 1079 आंगनबाड़ी केंद्रों के हितग्राहियों को घर-घर जाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ओर से रेडी टू ईट का वितरण (टी.एच.आर.) किया जा रहा है.

6 माह से 3 वर्ष तक के 38833 हितग्राही और 3 से 6 वर्ष के 32224 हितग्राही, गर्भवती माता 7138, शिशुवती माता 7890 और किशोरी बालिका 202 कुल 86287 हितग्राहियों को रेडी टू ईट में लाभांवित किया गया है.

पढ़ें- 23 अप्रैल को होगी CWC की बैठक, कोरोना संकट से निपटने की जाएगी चर्चा

कोरोना वायरस के बचाव के लिए किया जा रहा जागरुक

इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर में रेडी टू ईट देने के साथ ही गृह भेंट के माध्यम से कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और फैलाव से बचाव के लिए समझाइश भी दी जा रही है. जैसे घर पर ही रहना, भीड़ वाले स्थान पर ना जाना, मास्क का उपयोग करना, समय साबुन से बार-बार हाथ धोना और यदि कोरोना वायरस के लक्षण मिले तो सीधे चिकित्सक से परामर्श लेना. साथ ही स्वच्छता और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी जा रही है.

ये भी पढ़ें- SPECIAL: अन्नदाता की मजबूरी, मवेशियों के हवाले कर रहे फसल

जिला प्रशासन की नेतृत्व में हो रहा है कार्य

जिले के कलेक्टर शिव अनंत तायल के नेतृत्व और जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत् प्रतिकात्मक रूप से 75 आंगनबाड़ी केन्द्रों के लगभग 1255 हितग्राहियों को 6 माह से 3 वर्ष के मध्यम गंभीर कुपोषित बच्चे और एनिमिक शिशुवती माताओं को सुखा पोषण आहार (चावल, दाल, आलू, चना) बांटा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.