बेमेतरा: कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लॉकडाउन 4.0 का उल्लंघन करने वालो पर लगातार कार्रवाई जारी है. शहर के घड़ी चौक में पालिका प्रशासन और पुलिस की टीम लगातार चालानी कार्रवाई कर रही है. वहीं लोगों को मास्क लगाने और भीड़-भाड़ से बचाने के लिए समय से दुकानदारों को दुकान खोलने और बंद करने के निर्देश दे रहे हैं.
पालिका प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर के घड़ी चौक पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले 45 लोगों पर चालानी कार्रवाई कर 5 हजार 800 रुपये वसूले हैं.
पढ़ें:जगदलपुरः खुले फेंका जा रहा कचरा, विपक्ष ने की सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी
नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक निवास द्विवेदी, डीएसपी प्रशिक्षु तोमेश वर्मा और यातायात प्रभारी संतोष ध्रुव ने शहरवासियों को संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर शहर में स्वच्छता बनाये रखने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की शहरवासियों से अपील की है. साथ ही लॉकडाउन के मद्देनजर सहयोग मांगा है.
वहीं कलेक्टर और एसपी के निर्देश के बाद शहर के चौक-चौराहों पर लगातार पुलिस प्रशासन और पालिका की टीम के द्वारा कार्रवाई की जा रही है. साथ ही लोगों को लॉकडाउन का पालन करने और तीन सवारी वाहन नहीं चलाने की समझाइश भी दी जा रही है.
कार्रवाई के दौरान डीएसपी प्रशिक्षु तोमेश वर्मा, स्वच्छता निरीक्षक श्रीनिवास द्विवेदी, यातायात प्रभारी संतोष ध्रुव, अशोक ठाकुर और जागेश्वर ठाकुर मौजूद रहे.