बेमेतरा: थानखम्हरिया में कोविड 19 के संबंध में जारी दिशा निर्देश के उल्लंघन पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. कोरोना संक्रमित होने के बाद भी दुकानें खोले जाने पर तहसीलदार रश्मि ठाकुर ने 5 दुकानदारों पर अर्थदंड की कार्रवाई की है. वहीं बिना मास्क लगाए घूम रहे 29 लोगों से चालान वसूला गया है. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बावजूद लापरवाही बरतते हुये कोरोना पॉजिटिव मरीज, जो दुकानदार भी हैं. उन्होंने दुकानें खोली. इसमें हार्डवेयर दुकानदार, सोना चांदी के दुकानदार और सैलून शॉप चलाने वाले लोग शामिल हैं.
मास्क नहीं पहने पर 29 लोगों से वसूला गया जुर्माना
नगर पंचायत परपोडी में पुलिस और यातायात टीम की तरफ से चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के तहत मास्क का वितरण किया गया. इस मौके पर मास्क नहीं पहनने पर 29 लोगों से 3200 रुपये का जुर्माना वसूला गया.
पढ़ें: महासमुंद: थाने में हुई अनोखी शादी, पुलिसवाले बने बाराती
बेमेतरा में जारी है कोरोना का कहर
बेमेतरा जिले में कोरोना का कहर जारी है. यह थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में अब तक 4108 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो चुकी है. जिसमें 3656 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. जिले में अब तक 46 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.