बेमेतरा : सड़क किनारे दुकान लगाकर रोजी-रोटी चलाने वाले दुकानदारों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने 35 दुकानदारों पर अतिक्रमण के तहत 14 हजार 4 सौ रुपए का समझौता शुल्क लगाया है.
दरअसल, कई दिनों से बस स्टैंड समेत सड़क किनारे फल के अवैध ठेले लगाए जा रहे थे, जिस पर नगर पालिका पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की. इसके आलावा इन जगहों पर फल की दुकानें नहीं लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं.
स्वच्छता निरीक्षक श्रीनिवास दिवेदी ने बताया कि यह कार्रवाई प्रतिदिन की जाएगी ताकि नगर को साफ सुथरा बनाया जा सके. साथ ही लोगों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो. इस कार्रवाई में नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक और थाना प्रभारी राकेश मिश्रा, सूबेदार अरविंद मिश्रा, संजय सूर्यवंशी, ट्रैफिक प्रभारी एन तिवारी आदि शामिल रहे.