बेमेतरा: पालिका प्रशासन और पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए 30 लोगों से 4 हजार 200 रुपए की वसूली की है. बता दें, कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए लोगों से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेन्सिंग और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गई है, बावजूद इसके लोग नियमों को तोड़ रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण नियंत्रण के मद्देनजर लॉकडाउन का माहौल है. नगर के चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, जो कि पालिका और प्रशासनिक टीम के साथ लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है. नगर के मुख्य घड़ी चौक में एसडीएम जगन्नाथ वर्मा, डीएसपी तोमेश वर्मा और स्वच्छता निरीक्षक श्रीनिवास द्विवेदी की संयुक्त टीम ने मास्क नहीं पहनने वालों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 30 लोगों से कुल 4 हजार 200 रुपए की वसूल की है.
पढ़ें:SPECIAL: 'न शौचालय, न पानी, न सड़क', बस्तर का ये गांव आज भी है बुनियादी सुविधाओं से महरूम
लॉकडाउन में शासन द्वारा सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक दुकान खोलने का आदेश जारी किया गया है, जिसके पालन के लिए पुलिस बेमेतरा जिले में शाम 4 के बाद सतत गश्त कर रही है और निश्चित समय के बाद भी दुकान खोले जाने पर कार्रवाई कर रही है. कार्रवाई में नगर के अक्कू किराना स्टोर, सनी साहू किराना स्टोर, पतंगु किराना स्टोर, मच्छी बाजार और अश्वनि ढीमर, कार्तिक ढीमर से अर्थ दंड वसूल किया गया है. वहीं पुलिस ने असमय दुकान नहीं खोलने के निर्देश दिए हैं.
बता दें, कोरोना संक्रमण नियंत्रण के मद्देनजर नगर में नगरपालिका की टीम के द्वारा लगातार साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. वहीं वार्डवासियों के साथ ही दुकानदारों को भी कचरा नहीं फैलाने के निर्देश दिए गए है. वहीं कचरे को डस्टबिन में रखने की सलाह दी गयी है. वहीं कार्रवाई के दौरान एसडीएम जगन्नाथ वर्मा, तहसीलदार अजय चंद्रवंशी, डीएसपी प्रशिक्षु तोमेश वर्मा, स्वच्छता निरीक्षक श्रीनिवास द्विवेदी और यातायात प्रभारी संतोष ध्रुव मौजूद रहे.