ETV Bharat / state

VIDEO: 'जाको राखे साईया मार सके न कोय', पलट गई गाड़ी लेकिन सही-सलामत निकले लोग - हादसा

ढोलिया गांव के पास पिकअप का बोनट पाइप अचानक टूट जाने की वजह से तेज रफ़्तार बुलेरो अंधा मोड़ पर पलट गई. घटना के वक्त बुलेरो में 3 लोग सवार थे जिन्हें राहगीरों की मदद से सलामत बाहर निकाला गया है.

दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी
author img

By

Published : May 26, 2019, 11:49 AM IST

बेमेतरा: जिले के नवागढ़ स्टेड हाइवे पर ढोलिया गांव के पास पिकअप का बोनट पाइप अचानक टूट जाने की वजह से तेज रफ़्तार बुलेरो अंधा मोड़ पर पलट गई. घटना के वक्त बुलेरो में 3 लोग सवार थे जिन्हें राहगीरों की मदद से सलामत बाहर निकाला गया. तीनों को मामूली चोटें आई है.

गाड़ी से सही-सलामत निकले लोग

घटना इतनी भयानक थी कि पिकअप को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि उसमें मौजूद लोगों को गंभीर चोटें आई होगी, लेकिन 'जाको राखे साईया मार सके न कोय' वाली कहावत सही हो गई और पिकअप सवार तीनों लोग सही सलामत बाहर आ गए जिन्हें कुछ मामूली चोट आई हैं.

बताया जा रहा है कि पिकअप नवागढ़ से दुर्ग जा रही थी तभी अचानक बोनट पाइप टूट गया जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पूरी तरह से पलट गई. घटना देर रात की बताई जा रही है.

बेमेतरा: जिले के नवागढ़ स्टेड हाइवे पर ढोलिया गांव के पास पिकअप का बोनट पाइप अचानक टूट जाने की वजह से तेज रफ़्तार बुलेरो अंधा मोड़ पर पलट गई. घटना के वक्त बुलेरो में 3 लोग सवार थे जिन्हें राहगीरों की मदद से सलामत बाहर निकाला गया. तीनों को मामूली चोटें आई है.

गाड़ी से सही-सलामत निकले लोग

घटना इतनी भयानक थी कि पिकअप को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि उसमें मौजूद लोगों को गंभीर चोटें आई होगी, लेकिन 'जाको राखे साईया मार सके न कोय' वाली कहावत सही हो गई और पिकअप सवार तीनों लोग सही सलामत बाहर आ गए जिन्हें कुछ मामूली चोट आई हैं.

बताया जा रहा है कि पिकअप नवागढ़ से दुर्ग जा रही थी तभी अचानक बोनट पाइप टूट गया जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पूरी तरह से पलट गई. घटना देर रात की बताई जा रही है.

Intro:पिकप पलटने के बाद भी अंदर बैठें 3 सवारी सलामत ,
जाको राखे साईंया मार सके न कोय,

बेमेतरा 25 मई

बेमेतरा -नवागढ़ स्टेड हाइवे पर ग्राम ढोलिया के निकट अंधा मोड़ पर तेज रफ़्तार बुलेरो विकप का बानट पाइप अचानक टूट गया जिससे वाहन के चारो पहिये ऊपर हो गए जिसमे सवार 3 लोग पूरी तरह से उल्टा फसे हुए थे जिसे राहगीरों ने सलामत बाहर निकाला जो चमत्कारी तरीके से शकुशल बाहर आगये।

घटना इतना भयानक था कि बुलेरो पिकप पूरी तरह से पलटी हो गयी है जिसे देखकर यही अंदाजा लगाया जा सकता है की वाहन में सवार लोग नही बचे होंगे परंतु जाको राखे साईंया मार सके न कोय,वाली कहावत सही हो गयी और पिकप सवार तीनो लोग सलामत बाहर आगये जिन्हें मामूली चोट आई हैं।

बताया गया कि बुलेरो पिकप क्रमांक CG-04 LC-8071 जो नवागढ़ से दुर्ग जा रही थी तभी अचानक बानट पाइप टूट गया जिससे वाहन पूरी तरह से पलट गया और चमत्कारी तरीके से वाहन में बैठे लोग सलामती से बाहर आगये।Body:BmtConclusion:Bmt
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.