बेमेतरा: अभी हाल ही में जारी केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि, देश में सबसे ज्यादा शराब का सेवन छत्तीसगढ़ में होता है. केंद्र सरकार की इस रिपोर्ट को बेमेतरा जिले से प्राप्त राजस्व ने भी सही साबित किया है.
बताया जा रहा है कि, बेमेतरा जिले का ज्यादातर हिस्सा सूखे की मार झेल रहा है. खड़ी फसलों को समय से पानी तक नहीं मिल रहा है, लेकिन यहां शराब के सेवन में कोई कमी नहीं आई है. सूखा झेल रहे जिले के लोगों ने इस वित्तीय वर्ष में एक अरब 20 करोड़ रुपये का शराब गटक ली है. राजस्व विभाग को यहां लक्ष्य से 22 फीसदी आय शराब से हुई है.
जिले में इस वित्तीय वर्ष में राजस्व विभाग ने 98 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा था. जिला आबकारी अधिकारी एसएन सिंह बताते हैं, पिछले वर्ष की कुल आबकारी आय 98 करोड़ 20 लाख 9 हजार 182 के विरुद्ध इस साल 1 अरब 20 करोड़ 19 लाख 74 हजार 692 रुपये का राजस्व मिला है. जो लक्ष्य से 22 फीसदी अधिक है. उन्होंने बताया कि, जिले में मदिरा बिक्री में 12 फीसदी अधिक वूसली हुई है. वहीं देशी मदिरा खपत से 10 फीसदी अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है.