बेमेतरा: जिले में सोमवार को दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद से आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया है. पहला कोरोना पॉजिटिव साजा ब्लॉक के मकडावाडा में मिला है. वहीं एक महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जो कि नवागढ़ ब्लॉक के सिवनी मुरकुटा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रही थी.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश शर्मा ने बताया कि रायपुर के शासकीय मेडिकल कॉलेज की ओर से सोमवार को सैंपल जारी किया गया था, जिसमें बेमेतरा जिला से 2 सैंपल पॉजिटिव आए हैं. इसमें पहला सैंपल एक युवक का था, जो कि पूर्व में कामकावाडा में मिले संक्रमित बच्चे के संपर्क में आया था. वहीं दूसरी पॉजिटिव एक महिला है जो कि नवागढ़ ब्लॉक के सिवनी मुरकुटा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन की गई थी.
AIIMS रायपुर में भर्ती
विकासखंड चिकित्सा अधिकारी एलडी ठाकुर ने बताया कि महिला 14 जून को अपने पति और 3 बच्चों के साथ दिल्ली से वापस अपने घर लौटी थी, जिसके बाद उन्हें गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया गया था. वहीं महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे एक महीने के बच्चे के साथ रायपुर AIIMS में शिफ्ट किया गया है. इसके साथ ही महिला के पति और उनके 2 बच्चों का भी सैंपल लिया जा रहा है. बता दें, कि जिले में कुल 48 पॉजिटिव मरीजों में 44 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वहीं 4 मरीजों का इलाज अस्पताल में जारी है.
भारत में कोरोना के बढ़ते मामले
भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की वजह से देशभर में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 16,890 के पार हो गया है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में लगभग 18,522 नए संक्रमण के मामले भी सामने आए हैं.
आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमण के 2.15 लाख से अधिक मामले एक्टिव हैं, जबकि 3.35 लाख से अधिक लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. इनमें 24 घंटे के दौरान स्वस्थ हुए 13,099 लोग भी शामिल हैं.
सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य
मंगलवार (30 जून) को जारी मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य- महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र सबसे उपर है, यहां कुल 1,69,883 पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं. उसके बाद दिल्ली (85,161), तमिलनाडु (86,224), गुजरात (31,938) और उत्तर प्रदेश (22,828) में केस मिले हैं.